आजकल घरों में पेट्स पालने का चलन बहुत बढ़ गया हैं, जो कि अच्छा भी हैं। लेकिन लोगों को दिक्कत तब आती हैं जब वे घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन केवल इस वजह से नहीं जा पाते है कि वहाँ पर पेट्स को नहीं लेकर जा सकते हैं। तो ऐसे घूमने जाने के लिए उन जगहों की जरूरत होती हैं जो पेट्स फ्रेंडली हो। जहाँ आपके पेट्स के साथ आप भी मजे कर सकें। इसलिए अज हम आपके लिए मुंबई की कुछ बेस्ट पेट्स फ्रेंडली जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
* मट हटमट हट पेट्स के लिए खासतौर से डॉग्स के लिए ऐसी जगह है जहां आपको डॉग्स के साथ सोशलाइज होना सिखाया जाता है। इसके लिए पार्टीज, ओवरनाइट कैंप्स भी आयोजित होते हैं। आप यहां अपनेपैट को आराम से ले जा सकती हैं।
* वुडसाइड इनओशिवारा में स्थित एक रेस्टोरेंट पूरी तरह से पेट फ्रेंडली है। अगर आप अपने पेट्स को कुछ खिलाना भी चाहती हैं, तो आप शेफ से कहकर उनके लिए कुछ ऑर्डर भी कर सकती हैं।
* द डॉग पार्कआजकल डॉग्स भी सोशलाइज होना पसंद करते हैं। कार्टर रोड पर बना डॉग पार्क कुछ ऐसे ही डॉग्स के घूमने की जगह है। जहां कई डॉग्स मिलते हैं। इतना ही नहीं यहां हर साल उनके लिए पार्टी भी आयोजित की जाती है। इसकी खास बात यह है कि ये पार्क पूरे 24 घंटे खुला रहता है।
* बारिस्टा लावासाइस रेस्टोबार ने कैट ओनर्स को अपने पेट्स को साथ लेकर आने की परमिशन दी है। बशर्ते ये कैट पूरी समय उनके साथ मौजूद रहें। यह परमिशन सिर्फ इस कंडीयान पर दी गई है कि पेट्स की वजह से रेस्टोरेंट मे आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।