पर्यटन के लिए भी जाना जाता हैं स्वच्छता में नंबर वन इंदौर, जानें यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल

मध्य प्रदेश काफी खूबसूरत राज्य है जिसका एक प्रमुख महानगर है इंदौर जो देशभर में अपनी स्वच्छता के लिए जाना जाता हैं। इंदौर को मध्य प्रदेश का दिल कहा जाता है। आधुनिकीकरण के युग में इंदौर देश के विकास में सबसे अग्रणी रहा है। लेकिन इसी के साथ ही इंदौर को अपने पर्यटन के लिए भी जाना जाता हैं जहां आप घूमने के साथ ही खानपान का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस शहर का आकर्षण इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है जो सदियों से संरक्षित है। अगर आप घूमने के लिए इंदौर जा रहे हैं तो यहां आपको कई पर्यटन स्थल देखने को मिल सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इंदौर के दर्शनीय स्थलों के बारे में...

देवास टेकरी

इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर देवास नगर में माताजी की एक छोटी सी पहाड़ी है। यहां पर आप घूमने, दर्शन करने के साथ ही पिकनिक का मजा भी ले सकते हैं। देवास से 5 किलोमीटर दूर शंकरगढ़, नागदाह और बिलावली नामक स्थान भी घूमने और पिकनिक के लिए आदर्श स्थान है। यहां पर पहाड़ी पर जाने के लिए आप ट्राम का मजा भी ले सकते हो।

कांच मंदिर

कांच मंदिर इंदौर का एक बेहद ही प्रसिद्ध एवं प्रमुख मंदिरों के रूप में जाना जाता है। यह कांच मंदिर एक जैन धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है। यह कांच मंदिर पूर्ण रूप से कांच से बना हुआ है। अगर आप जैन धर्म से जुड़ी कोई धार्मिक स्थल को विजिट करना चाहते हैं, तो आप इस कांच मंदिर को विजिट कर सकते हैं। यहां पर जैन धर्म के श्रद्धालु के अलावा भी अन्य लोग काफी अधिक संख्या में जाया करते हैं।

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

इंदौर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर देश के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक ओंकारेश्वर स्थित है। ओंकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। नर्मदा और कावेरी नदी के संगम पर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए दूर दराज से भक्त पहुंचते हैं। यहां काजल रानी गुफा, अहिल्या घाट, पेशावर घाट, ओंकारेश्वर बांध और सिद्धनाथ मंदिर को भी आप घूमने जा सकते हैं।

पातालपानी

पातालपानी जलप्रपात इंदौर जिले की महू तहसील में स्थित है। यहां लगभग 300 फीट ऊंचाई नीचे जल गिरता है। पातालपानी के आसपास का क्षेत्र बहुत ही सुंदर और हराभरा है। यह एक लोकप्रिय पिकनिक और ट्रेकिंग स्पॉट भी है। यहां के लिए महू से स्पेशल ट्रेन चलती है। इंदौर से लगभग 36 किलोमीटर दूर है यह स्थान। पातालपानी जलप्रपात इंदौर का सबसे दर्शनीय फोटो स्टॉप है। मानसून के समय यह झरना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन सालभर घूमने के लिए यह जगह अच्छी है। हल्की बारिश के मौसम में भी आप इस जगह का आनंद ले सकते हैं।

रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य

इंदौर से 15 किलोमीटर की दूरी पर रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य घूमने के लिए प्राकृतिकता से परिपूर्ण स्थान है। यहां किसी भी मौसम में लोग घूमने जा सकते हैं। यहां कई ऐसे जानवर देखने को मिल सकते हैं जो विलुप्त होने की कगार पर हैं। इस जगह को प्रवासी पक्षियों का घर पर कहा जाता है। रालामंडल अभयारण्य के अंदर एक पार्क भी बना है, जहां परिवार और बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं। साथ ही जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

राजवाड़ा

राजवाड़ा एक शानदार और ऐतिहासिक महल है जो इंदौर शहर में स्थित है और इसका निर्माण होलकरों ने 200 साल से भी पहले किया था। यह छत्रियों के पास स्थित एक सात मंजिला संरचना है और शाही भव्यता और वास्तु कौशल का उत्कृष्ट उदाहरण है। कजुरी बाज़ार की भीड़-भाड़ वाली सड़कों के बीच बसे और शहर के मुख्य चौक के सामने, राजवाड़ा महल में एक सुंदर बगीचा है, जिसमें रानी अहिल्या बाई की मूर्ति, एक कृत्रिम झरना और कुछ खूबसूरत फव्वारे हैं। महल इंदौर में सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और सबसे पुरानी संरचनाओं में से एक है।

वाचू पॉइंट

इंदौर से लगभग 65 किलोमीटर दूर वाचू पॉइंट है जहां से मालवा का पठार प्रारंभ होता है। बारिश के मौसम में यहां पहाड़ियों के बीच से गुजरते बादलों को देखना बहुत ही सुंदर लगता है। यह हिल स्टेशन है। इसी स्थान से इंदौर को नर्मदा जल प्रदाय किया जाता है। जलूद पम्प स्टेशन से पानी पाइप के सहारे पहाड़ी पर पहुंचाया जाता है। यहां फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और पीड्ब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस भी जहां पहले से अनुमति लेकर रूका भी जा सकता है। यहां मानपुर होते हुए पहुंचा जा सकता है।

लाल बाग पैलेस

लाल बाग पैलेस तकरीबन 22 एकड़ के बड़े क्षेत्र में फैला हुआ होलकर वंश के शासकों द्वारा बनाया गया एक खूबसूरत पैलेस है। 1978 ईस्वी तक सत्तारूढ़ होकर पैलेस राजवंश के निवास स्थान के बाद अब एक संग्रहालय के रूप में बदल गया है, जहां पर पौराणिक समय के कई राजवंशों की कलाकृति उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुओं के संग्रह को देखा जा सकता है। इस लाल बाग पैलेस के आसपास का वातावरण एवं इस परिसर में दिखने वाले खूबसूरत दृश्य एक प्राकृतिक प्रेमी को काफी पसंद आता है इसलिए आपको भी इंदौर ट्रिप के दौरान इस लालबाग पैलेस को अवश्य विजिट करना चाहिए।

छप्पन दुकान

छप्पन दुकान इंदौर के सबसे अच्छे स्ट्रीट फूड हब में से एक है, जो विशेष, चाट, इडली और डोसा सर्व करता है। । छप्पन दुकान का शाब्दिक अर्थ है छप्पन दुकानें। जिस समय यह स्थापित किया गया था, उस समय यहां 56 अलग-अलग दुकानें शुरू की गईं थीं, जिनमें सभी खाद्य सामग्री बेची जाती थी। शाम को यहां फास्ट फूड से लेकर हर तरह के स्नैक को पसंद करने वालों की भीड़ जमा हो जाती है। अगर आप इंदौर जाएं, तो किसी रेस्टोरेंट के बजाए छप्पन दुकानों पर अलग-अलग डिशेज का स्वाद लें।

खजराना मंदिर

खजराना मंदिर को अहिल्याबाई होल्कर द्वारा बनवाया गया था। यह मंदिर हिंदू धर्म का एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है। खजराना मंदिर मुख्य रूप से भगवान गणेश जी को समर्पित है। यहां पर गणेश चतुर्थी के दौरान काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु आया करते हैं। अगर आप इंदौर ट्रिप के दौरान कोई धार्मिक स्थल की तलाश कर रहे हैं तो यह खजराना मंदिर आपके लिए उपयुक्त रहेगा।