बकरीद के दिन भारत के इन शहरों में लगी रहती है रौनक, मिलता है घूमने का अलग ही मजा

आज बकरीद का त्यौंहार हैं जो कि पूरे भारत देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। सभी जगहों पर इस त्यौंहार की रौनक देखी जा सकती हैं। लेकिन देश के कई ऐसे शहर हैं जहां पर बकरीद का माहौल और रौनक देखते ही बनता हैं और आप इन जगहों पर घूमने-फिरने और खान-पान का मजा भी ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां की बकरीद होती हैं कुछ स्पेशल।

मुंबई
बकरीद के मौके पर हाज़ी अली दरगाह पर लोग इकट्ठा होकर नमाज पढ़ते हैं। जिसके बाद लोगों की भीड़ पहुंचती है मोहम्मद अली रोड, तमाम तरह के जायकों का स्वाद लेने।

हैदराबाद
बकरीद में निज़ामों के शहर हैदराबाद आने का आइडिया भी बेस्ट है। चारमीनार पर लोग इकट्ठा होकर नमाज अदा करते हैं और उसके बाद फेस्टिवल को मनाया जाता है।

लखनऊ
नवाबों के शहर लखनऊ की शान ही निराली है। वैसे तो यहां हर एक फेस्टिवल की अलग धूम देखने को मिलती है लेकिन ईद-अल-अजहा के दौरान पूरे शहर का नजार बदल जाता है। यहां आकर टुंडे कबाब का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें।

नई दिल्ली
दिल्ली में ईद सेलिब्रेशन बहुत ही खास होता है। जामा मस्जिद में घूमने के साथ ही इसके आसपास दिल्ली के मशहूर नॉन वेजिटेरियन डिशेज़ का भी मजा ले सकते हैं।

श्रीनगर
श्रीनगर आकर आप ईद-अल-अजहा की अलग ही रौनक देखने को मिलती है। हजरतबल दरगाह, रीगल चौक, लाल चौक और गोनी मार्केट आकर आप तरह-तरह के सामानों की खरीददारी के साथ अलग-अलग जायकों का भी स्वाद चख सकते हैं।