गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने नहीं जा पाए तो जुलाई में मानसून का मज़ा ले इन जगहों पर घूम कर

अभी का समय चल रहा गर्मियों के दिनों का जिसमें धूप अपने चरम पर हैं और इस चुभन वाली धूप में किसी भी व्यक्ति के कहीं घूमने जाने का मन नहीं होता हैं। और ऐसे कई लोग जो इन छुट्टियों में कहीं घूमने नहीं जा पाए वो जुलाई के महीने में मानसून की प्रतीक्षा कर रहें हैं ताकि वे घूमने का प्लान बना सकें। और अगर आप अभी भी इस असमंजस में हैं कि घूमने के लिए कहाँ जाया जाए तो आइये हम बताते हैं आपको जुलाई के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में।

* वैली ऑफ फ्लावर्स (Valley Of Flowers)

3,858 किमी की ऊंचाई पर स्थित वैली ऑफ फ्लावर्स भारत के टॉप डेस्टिनेशंस में से एक है, जिसे यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेड साइट में भी जगह मिली हुई है। यह वैली सर्दियों में जमी हुई रहती है, लेकिन गर्मियों में यहां बर्फ पिघल जाती है और वैली खूबसूरत फूलों से खिल उठती है। यहां जाने के लिए सबसे बेस्ट टाइम जुलाई का है। यहां जाने के लिए आप देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से जा सकते हैं। रेल की भी सुविधा है। हरिद्वार जंक्शन रेलवे स्टेशन से valley of flowers के लिए ट्रेन जाती है।

* स्पीति वैली (Spiti Valley)

खूबसूरत पहाड़ों और ग्लेशियरों से घिरी स्पीति वैली को देख आप हैरान रह जाएंगे। यहां की खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेंगी। यहां पर बेहद खूबसूरत गांव और मोनास्ट्री हैं, जहां आप आराम से रुक सकते हैं और खूबसूरत वादियों के मजे ले सकते हैं। यहां जीप सफारी और ट्रैकिंग इसे सबका फेवरिट प्लेस बनाते हैं। यहां आप कुल्लु एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर पहुंच सकते हैं और ट्रेन से जाना है तो उसके लिए शिमला रेलवे स्टेशन से ट्रेन लें।

* धर्मशाला (Dharamshala)

धर्मशाला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दलाई लामा के घर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिरों और मोनास्ट्री के लिए जाना जाता था, लेकिन अब क्रिकेट की वजह से इसकी पहचान और लोकप्रियता खेल प्रेमियों के बीच बढ़ गई है। यहां कांगड़ा फोर्ट, भगसुनाथ मंदिर, भगसु फॉल्स, दलाई लामा मंदिर जैसी कई देखने लायक चीजें हैं। यहां आप गग्गल एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर पहुंच सकते हैं और ट्रेन का भी रास्ता है। इसके लिए आपको पठानकोट रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेनी होगी।

* लद्दाख (Ladakh)

यह सबका फेवरिट हॉलिडे डेस्टिनेशन है, जहां हर कोई जाना पसंद करता है। जुलाई का महीना इस जगह के लिए सबसे परफेक्ट है। यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़, लेक और खूबसूरती देख आपकी सांसें थम जाएंगी। यहां पहुंचने के लिए आप लेह के कुशोक बकुला रिम्पोची से फ्लाइट ले सकते हैं नहीं तो जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से ट्रेन ले सकते हैं।