दोस्तों के साथ घूमने का बना ले प्रोग्राम, रोमांचक भरी है ये 5 डेस्टिनेशन

ऑफिस के कामकाज से और अपनी रोजमर्रा की भीड़.भाड़ और खिच.खिच भरी जिन्दगी से अगर आप बोर हो रहे हो तो अपने माइंड को फ्रेश करना चाहते है और एडवेंचर का मजा लेना चाहते है तो फ्रेंडस के साथ घूमने जाने से अच्छा कोई विकल्प हो ही नही सकता। और अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कही घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैए लेकिन घूमने के लिए बेस्ट जगह का चुनाव नही कर पा रहे है तो अपनी इस चिंता को यही छोडिये और बस अपने दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए अपने बैग्स को पेक कर लीजिये। क्योंकि हम आपको अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए भारत की ऐसी 5 बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए एक यादगार और रोमांचक टूर साबित होगी।

मनाली

बढ़ती गर्मी में अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने जाने के लिए मनाली बेस्ट जगह है। यहाँ आपको गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ ही आप अपने फ्रेंड्स के साथ मनाली के एडवेंचर एक्टिविटी में भी शामिल हो सकते है पैराग्लाइडिंग रैपलिंग ट्रेकिंग वन्यजीव ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में स्पॉटिंग रिवर राफ्टिंग ज़ोरिंग क्वाड बाइकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी के साथ इस सफर को और भी यादगार बना सकते है।

गोवा

अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ कोई टूर प्लान कर रहे है तो आप इस मौसम में गोवा जा सकते हैं। गोवा में आप दोस्तों संग पानी का भरपूर मजा ले सकते हैं। यहां गो-कार्टिंग स्कूबा डाइविंग स्नोर्कलिंग आदि करने के साथ ही फिशिंग और डॉल्फिन देखने का भी मजा आप ले सकते हैं।

ऋषिकेश

यदि आप अपनी ट्रिप में फ्रेंड्स के साथ कुछ रोमांच की तलाश में है तो आपको ऋषिकेश घूमने अवश्य जाना चाहिए जहाँ आप रिवर राफ्टिंग और केम्पिंग जैसी कई उत्साहित गतिविधियों को एन्जॉय कर सकते है। ऋषिकेश हिंदुओं के लिए लोकप्रिय तीर्थ स्थल होने के साथ साथ दोस्तों के घूमने और रोमांचक एक्टिविटी को एन्जॉय करने के लिए भी परफेक्ट जगह है। एड्रेनालाइन पंपिंग एडवेंचर स्पोर्ट राफ्टिंग के लिए यह जगह सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है!

औली

सेब के बाग पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां हिमालय की सीमा के बीच स्थित कई स्की रिसॉर्ट हैं। औली ढलानों और स्वच्छ वातावरण के कारण भारत में एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टिनेशन भी है जो युवाओं के घूमने के लिए भारत की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है जहाँ आप अपने फ्रेंड्स के साथ बर्फ के बीच स्कीनिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी को एन्जॉय कर सकते है।यहां आप आठ सौ मीटर लंबी चेयर लिफ्ट का भी आनंद ले सकते हैं।

लेह-लद्दाख

लेह लद्दाख अपने कठिन रास्तों खूबसूरत बर्फबारी और कई साहसिक गतिविधियों की वजह युवाओं के लिए भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। लेह लद्दाख अपने पर्यटन स्थलों के साथ-साथ ट्रैकिंग रूट्स के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है जो रोमांच प्रेमियों और ट्रेकर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गर्मियों में किसी रोमांचक सफर पर जाने के लिए लेह-लद्दाख बेहतरीन जगह है।