बारिश का मज़ा ले अपने पार्टनर के साथ इन 7 जगहों पर घूम कर

आपने वह गीत तो सुना ही होगा "बरसात के दिन आए, मुलाकात के दिन आए"। बरसात का यह मौसम होता ही ऐसा हैं, जिसे प्यार का मौसम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। मानसून के इन दिनों में दिलों का प्यार अपने उफान पर होता हैं। तो ऐसे समय में अपने प्यार की चाहत को पूरा करने के लिए घूमने जाने से अच्छा कोई उपाय हो ही नहीं सकता। और घूमने के लिए ऐसी जगहों का चुनाव किया जाना चाहिए जहां आप उन जगहों की प्राकृतिक सुन्दरता को निहारते हुए प्यार भरी बातें कर सकें। इसलिए आपके प्यार की इस चाहत को अंजाम देने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा जगहों की जानकारी, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें।

* कोडैकनाल

मानसून में घूमने के लिए तामिलनाडू का कोडैकनाल बहुत अच्छी जगह है। यहां पर इस मौसम में सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी चलती रहती है। यहां पर हरा भरा जंगल और वॉटरफॉल्स बहुत खूबसूरत लगते हैं।

* जयपुर

पिंक सिटी यानि जयपुर घूमने का मन है तो इस मानसून यहां जाने की तैयारी कर लें। यहां का मौसम जून-जुलाई में बहुत अच्छो हो जाता है।

* गोआ

वैसे तो हर मौसम में यहां पर्यटकों की भीड लगी रहती है लेकिन मानसून में इस जगह की खूबसूरती बढ़ जाती है। यहां पर मानसून में कार्निवॉल का आयोजन भी किया जाता है।

* अथिरापल्ले,केरल

केरल कुदरती नजारों से भरपूर बहुत खूबसूरत जगह है। यहां पर इस मौसम में झरनों का आवाज और चिड़ियों का चहचाहट देख कर हर कोई खुद को प्राकृति के करीब समझता है।

* मसूरी

उत्तराखंड का मसूरी मानसून टूर के लिए बैस्ट है। इसके हर तरफ हरियाली देखने में बहुत अच्छी लगती है। इसकी खूबसूरती के कारण यहां पर हजारों का संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं।

* लोनावाला

लोनावाला पुणे का सबसे बेहतरीन टूरिस्ट डैस्टिनेशन है। यहां पर जून से लेकर सितंबर तक का मौसम बहुत अच्छा होता है। लोग यहां पर आने के लिए इस मौसम का बेसब्री से इंतजार रहता है।