हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह अपने प्यार अर्थात पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताए, खासतौर से प्यार के वीक अर्थात वैलेंटाइन के ख़ास मौके पर। वैलेंटाइन वीक में हर व्यक्ति कोशिश करता है कि अपने पार्टनर को ऐसी जगह घुमाने के लिए लेकर जाया जाए जहाँ वह दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिता सकें और उन्हें डिस्टर्ब करने वाला कोई भी नहीं हो। इसलिए आज हम आपके लिए देश के कुछ ऐसे रोमांटिक प्लेस की जानकारी लेकर आए हैं जहाँ आप वैलेंटाइन का मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते है इन जगहों के बारे में।
* दार्जिलिंगदार्जिलिंग को हमेशा से रोमांटिक डैस्टिनेशन में से एक माना गया है। दार्जिलिंग को ‘क्वीन ऑफ़ हिल्स’ भी कहा जाता है। दार्जिलिंग की मशहूर टॉय ट्रेन आपके ट्रिप को और भी रोमाटिंक बना देगी।
* गोवागोवा को सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनियाभर का रोमांटिक प्लेस माना जाता है। गोवा के खूबसूरत और शानदार समुद्री तटों की लिस्ट काफी लंबी है। आप अपने पार्टनर के साथ गोवा जाकर एक अलग ही दुनिया का अनुभव कर सकते है।
* मनालीमनाली को हनीमून डैस्टिनेशन भी कहा जाता है। यहां का वातावरण हर किसी को रोमांटिक बना देता है। इसके अलावा यहां पर हरियाली, फूलों के बगीचे और पहाड़ों को छूते बादल भी आपके मूड में फ्रैशनेस भर देंगे, इसलिए पार्टनर के साथ एक बार मनाली जरूर घूमने जाएं।
* ऊटीखूबसूरत, शांत और प्रदूषण रहित हिल स्टेशन पर घूमना चाहते है तो ऊटी सबसे अच्छी जगह है। यहां पर नीलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियां चारों ओर फैली हरियाली ऊटी के वातावरण को रोमांटिक बना देती है।
* शिमलाशिमला काफी आकर्षक और रोमांचक शहर है, नए कपल्स के लिए यह डैस्टिनेशन काफी मशहूर माना जाता है। अगर आप कम समय में किसी बढ़िया जगह पर घूमना चाहते है तो शिमला आपके लिए बैस्ट ऑप्शन है।