देश की राजधानी दिल्ली अपने इतिहास, कला, इमारतों के लिए प्रसिद्द हैं जिनसे रूबरू होने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं। यहां आप अकेले, दोस्तों या परिवार के संग घूमने आ सकते हैं। लेकिन बच्चों के साथ दिल्ली आते हैं तो लोगों को दिक्कत आती हैं कि बच्चों को कहां घुमाया जाए क्योंकि किले, मकबरे आदि स्थान बच्चों की समझ से परे होते हैं। बच्चों को ऐसी जगह चाहिए होती है जहां वे मनोरंजन के साथ अपनी पसंद की चीज देख सकें। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली की कुछ बेहतरीन जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप बच्चों को घुमाने लेकर जा सकते हैं। इन लोकेशन पर बच्चों को मनोरंजन के साथ ही ज्ञान भी मिलेगा। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
राष्ट्रीय बाल भवनदिल्ली की ये वो जगह है जहां हर साल दिल्ली स्कूल के लाखों बच्चे शिक्षक के साथ घूमने के लिए आते हैं। साल 1956 में स्थापित इस भवन का उद्देश्य छोटे बच्चों की रचनात्मक क्षमता को वृद्धि करना है। भवन परिसर में बच्चों के लिए राइड्स को एन्जॉय करने के साथ कई खेल का भी आयोजन होता है। दिल्ली का यह राष्ट्रीय बाल भवन वर्तमान समय में छोटे बच्चों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में अपने बच्चों के साथ घूमने जाने का एक अच्छी जगह साबित हो सकता है।
नेशनल रेल म्यूजियमबच्चों को टॉय ट्रेन बहुत पसंद होती हैं। ऐसे में उन्हें चाणक्यपुरी स्थित नेशनल रेल म्यूजियम जरूर घुमाना चाहिए। 10 एकड़ में फैला हुआ ये म्यूजियम बच्चों को खूब पसंद आएगा और बच्चों के साथ आप भी यहां ट्रेन की सवारी का मजा ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। काम की बात करें तो यहां रेल के कई मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं, जिनके बारे में जानना दिलचस्प होगा। यहां पर जाने के उपरांत आप पुराने जमाने के अलग-अलग मॉडल वाली कई ट्रेनें एवं बोगी को देख और सवारी भी कर सकते हैं।
शंकर अंतर्राष्ट्रीय डॉल म्यूजियम दिल्ली में स्थित शंकर अंतरराष्ट्रीय डॉल म्यूजियम बच्चों के साथ-साथ पर्यटकों को भी काफी ज्यादा पसंद आता है। 5000 वर्ग फीट में फैला यह शंकर अंतरराष्ट्रीय डॉल म्यूजियम दिल्ली का एक ऐसा डॉल म्यूजियम है, जहां पर दुनिया के अलग-अलग देशों से एकत्रित की गई डॉल को संग्रहित किया गया है। दिल्ली के इस डॉल म्यूजियम में विश्व के तकरीबन 100 से भी ज्यादा देशों से एकत्रित की गई डॉल को संग्रहित कर के रखा गया है।
ओखला पक्षी अभयारण्यअगर आपके बच्चे पशु-पक्षियों को कुछ अधिक ही पसंद करते हैं, तो दिल्ली के ओखला में मौजूद ओखला पक्षी अभयारण्य घूमने के लिए बेस्ट स्थल है। यहां लगभग 300 से अधिक पक्षियों की प्रजातियों का बसेरा है, जिन्हें बच्चे देखकर ख़ुशी से झूल उठेंगे। यहां पर जाने के उपरांत आप अलग-अलग पक्षियों को निहार सकते हैं। यह जगह बड़ों के साथ बच्चों को भी काफी ज्यादा पसंद आता है। यहां पर अक्सर लोग फैमिली के साथ पिकनिक वगैरह मनाने भी जाया करते हैं।
वेस्ट टू वंडर पार्क
सराय काले खां इलाके में गंगा विहार स्थित सेवन वंडर्स पार्क में बच्चों को खूब मजा आएगा। यहां आप विश्व के सातों अजूबों के मॉडल देख सकते हैं, जिनमें ताजमहल, एफिल टॉवर, मिस्र का पिरामिड, पीसा की झुकी मीनार आदि शामिल हैं। ख़ास बात ये है कि इन्हें कचरे से बनाया गया है। यह पार्क बच्चों के साथ ही बड़ों के लिये भी घूमने की अच्छी जगह है। यह दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास राजीव गांधी स्मृति वन में स्थित है। यह वॉकर्स और जॉगर्स के लिये भी एक पसंदीदा जगह है। हर तरह से ‘नेचर फ़्रैंडली’ इस पार्क में रौशनी के लिये भी पवन और सौर ऊर्जा का उपयोग होता है।
एडवेंचर आइलैंडदिल्ली में बच्चों के साथ एडवेंचर गेम्स का मज़ा लेना है तो एडवेंचर आइलैंड एक बेस्ट जगह है। ये जगह दिल्ली के साथ-साथ पुरे भारत में एक प्रसिद्ध जगह है। करीब हर छोटे बच्चे को यहां आकर जो मस्ती और मजा आता है, कि यह उसकी सबसे पसंदीदा जगह बन सकती है। एडवेंचर आईलैंड दो हिस्सों में बांटा है। जिसमें एक तरफ एम्यूज़मेंट पार्क है और दूसरी ओर एक कृत्रिम यानी आर्टीफ़िशियल झील। ये दोनों भाग एक पुल के ज़रिये जुड़े हुये हैं। पार्क में जहां आप तरह-तरह के एडवेंचरस गेम्स का आनंद ले सकते हैं वहीं झील में नौकायन यानी बोटिंग का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।
नेशनल जूलॉजिकल पार्कदिल्ली में पुराना किले के पास मौजूद नेशनल जूलॉजिकल पार्क बच्चों के साथ घूमें जाने वाली सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। इस पार्क में मौजूद एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, भौंह सींग वाले हिरण, दलदली हिरण आदि जानवर को देखकर बच्चे यक़ीनन खुश हो जायंगे। यहां पर जाने के उपरांत आप अपने बच्चे के लिए कई सुविधाओं को देख सकते हैं। खेलने कूदने से लेकर बैटरी चलात वाहन का सवारी खाने पीने की सही व्यवस्था यहां पर देखने को मिलती है।