जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं लेकिन इसमें खूबसूरती लाने का काम धरती पर लोग ही करते हैं। ऐसे में रिश्ते में खूबसूरती और यादगार पल बनाने के लिए आजकल प्री वेडिंग फोटोशूट ट्रेंडिंग में हैं। जब भी आप जिंदगी में पीछे मुड़कर खूबसूरत पल खोजेंगे तो ये प्री वेडिंग फोटोशूट आपके चहरे पर मुस्कान ला देगा। लेकिन प्री वेडिंग शूट की खूबसूरत तस्वीरों के लिए एक परफेक्ट लोकेशन की भी जरूरत होती है, जहां आप और आपका पार्टनर उन खूबसूरत पलों को कैद कर सके। यहां हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट साबित होती हैं और कम बजट में काम हो जाता हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
ओरछामध्यप्रदेश के ओरछा में आप शानदार फोटोशूट करा सकते हैं। यहां आपको बैतरणी या बेतवा नदी के किनारे कई बहुत सुंदर साइट्स मिलेंगी। इस मदी में कई जगह आपको इतना साफ पानी देखने को मिलेगा कि आप नदी पड़े छोटे-छोटे कंकड़ भी देख पाएंगे। इस पानी की तरह ही प्योर है यहां की हवा और अनछुई हैं यहां की खूबसूरती।
मनाली
मनाली न सिर्फ भारत का खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है, बल्कि प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी शानदार जगह है। मनाली हिमालय की पहाड़ियों से ढका हुआ है। अगर आप मनाली में प्री वेडिंग शूट करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें, यहां पारंपरिक पत्थर की इमारतें, सेब के बाग और अन्य खूबसूरत जगह हैं, जहां आप प्री वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं। यहां पर प्री वेडिंग शूट कराते हुए रोमांस भी मानो आपके इर्द-गिर्द ही घुला रहेगा। अपनी पार्टनर के साथ वादियों को देखिए और रोमांस महसूस कीजिए। आप इस जगह पर अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत लम्हों को कैद कर सकते हैं।
पंजाब पंजाब में जाकर वहां खेतों के बीच में प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने का एक अलग ही मजा है। यहां जाने के बाद आपका मन वहीं बस जाने को करेगा। ऐसे में आप इस जगह पर जाकर प्री-वेडिंग फोटोशूट कर सकते हैं। पंजाब की संस्कृति और रहन-सहन, मिट्टी के घर, चूल्हा, लहलहाते सरसों के खेत अपने आप में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट कंपोजिशन हैं। पंजाब की लोकेशंस पर प्री-वेडिंग मूवी बनाने का बहुत क्रेज है। इसके लिए पंजाब के गांवों की लोकेशंस काफी लुभाती हैं।
गोवा
प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए गोवा बेस्ट लोकेशन है। हर साल काफी संख्या में लोग यहां प्री-वेडिंग का ड्रीम पूरा करते हैं। शूट के मामले में यहां लोकेशन्स की भरमार है। सी-बीच से लेकर सनसेट और मॉन्यूमेंट्स तक के यहां काफी ऑप्शन्स हैं। अगोंडा बीच, बागा बीच, पणजी, पुराना गोवा यहां के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में शामिल है। इन खूबसूरत लोकेशन को देखकर लोग प्री वेडिंग शूट कराते हैं। समंदर, बीचेस, फोर्ट, गार्डन जैसी बहुत सारी लोकेशंस यहां हैं, जो आपके फोटोशूट को खूबसूरती से भर देंगी।
आगराप्री वेडिंग शूट के लिए आगरा से बेस्ट और रोमांटिक जगह और कोई नहीं हो सकती। आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में ताजमहल आता है। यही वजह है कि आगरा को ताजमहल का शहर भी कहा जाता है। ताजमहल लोकेशन प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है। आगरा में ताजमहल के अलावा आप आगरा किला और फतेहपुर सिकरी के पास भी अपना फोटोशूट करवा सकते हैं।
जयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर में ही कई प्री-वेडिंग डेस्टिनेशंस हैं, जिनमें यहां का अल्बर्ट हॉल प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए सबसे परफेक्ट जगह है। यहां आप उड़ते हुए कबूतरों के साथ अपनी तस्वीरों को एकदम राजसी अंदाज में क्लिक करा सकते हैं। इसके अलावा आप राम निवास गार्डन भी बेहतरीन जगह है। यही नहीं, जयपुर की शान माना जाने वाला हवामहल का बैकग्राउंड आपके फोटो को और उभार देगा। गुलाबी शहर जयपुर में कनक वृंदावन, नाहरगढ़ का किला, बिड़ला टेंपल और ऐसे अन्य कई खूबसूरत स्थल हैं, जो प्री-वेडिंग फोटो या वीडियो शूट के लिहाज से बेहतरीन हैं।
केरल केरल भारत में हनीमून के लिए बेहतरीन जगह होने के साथ-साथ प्री वेडिंग के लिए भी एक बेस्ट लोकेशन है। यहां के बीच, नारियल के पेड़, खूबसूरत झरने, रिजॉर्ट्स, चाय के बागान हैं, जो आपके प्री वेडिंग फोटो शूट में चार चांद लगा देंगे।