हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो। जहां पर वह अपने परिवार को साथ आराम से जिंदगी बिता सके। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह घर छोटा हो या बड़ा। आज हम जिन घरों का बात कर रहे हैं वह खुद में ही एक विचित्र घर है और लोग इन घोसले नुमा घरों में भी बहुत मजे से रह रहे हैं।
ईरान में स्थित कंदोवन गांव में लोग पक्षियों के घोंसले जैसे घरो में रहते हैं। ये लोग पुरानी परंपरा के चलते मिट्टी से बने इन छोटे-छोटे घरों में अपने परिवार के साथ बेहद साधारण तरीके से रहते हैं। अपने लाइफस्टाइल से ये लोग बहुत खुश भी हैं।
कहा जाता है कि 700 साल पुराने इस गांव के रहन-सहन को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि यह घर सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंड़े रहते हैं। यहां न तो एसी की जरूरत है और न ही हीटर की गर्माहट की।
ऐसा कहा जाता है कि हमलावरों से बचने के लिए इस तरह के घर बनाए जाते थे। छिपने के लिए बनाए गए ये ठिकाने ही बाद में उनके घर बन गए। दुनिया भर में यह घर बहुत फेमस है।