आप भी बना रहे हैं पहाड़ों पर घूमने जाने का प्लान, अपने साथ जरूर रखें ये 7 चीजें

जब भी घूमने जाने का विचार आता हैं तो मन में सबसे पहला ख्याल हिल स्टेशन अर्थात पहाड़ों का आता हैं। घूमने के लिहाज से हिल स्टेशन परफेक्ट डेस्टिनेशन माने जाते हैं। घूमने के शौकीन लोगों की पहली पसंद पहाड़ ही होते हैं। वे हिल स्टेशन पर जाना, वहां समय बिताना और वहां नई-नई जगहों को देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी पहली बार हिल स्टेशन घूमने के लिए जा रहे हैं तो पहाड़ों पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं जिसके लिए जरूरी हैं कि पहले से तैयारी की जाए ताकि घूमने का पूरा मजा लिया जा सके। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी जरूरी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें आपको अपने साथ ले जाना चाहिए।

रेनकोट या छाता

किसी भी हिल स्टेशन घूमने जाने से पहले उस जगह के मौसम के बारे में जानकारी रखना सबसे पहला काम होना चाहिए। अगर मौसम में अनुसार बारिश होने वाली है, तो फिर आपको बैग में रेनकोट ज़रूर पैक कर लेना चाहिए। कई बार उस जगह पहुंचने के बाद मौसम में बदलाव होता है और बारिश होने लगती है, ऐसे में बैग में मौजूद रेनकोट या छाता आपके काम आ सकते हैं।

गर्म कपड़े

पहाड़ों पर जाते समय सबसे पहली बात जो ध्यान रखनी चाहिए, वे हैं गर्म कपड़े। पहाड़ों पर सर्दियों में बर्फबारी तो गर्मियों के मौसम में भी अच्छी खासी ठंड पड़ती है। ऐसे में शहर से पहाड़ों की तरफ गए पर्यटकों को ठंड लगकर बुखार तक आ सकता है। ऐसे में आपको गर्म कपड़े रखकर ले जाने चाहिए। वहीं, छोटे बच्चों के कपड़ों का भी ध्यान रखना चाहिए।

स्पोर्ट्स शूज

वैसे तो सर्दी के मौसम में हर कोई ट्रेवल बैग में हाई टॉप शूज को ज़रूर पैक करते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में इसकी अधिक ज़रूरत नहीं पड़ती हैं। ऐसे में आप अपने बैग में स्पोर्ट्स शूज को ज़रूर पैक करें। नॉर्मल या साधारण जूते पैक करने की भूल न करें, क्योंकि नॉर्मल या साधारण जूते पहाड़ पर चढ़ने वक्त स्लिप भी कर जाते हैं और अधिक से अधिक चार से पांच किलोमीटर पैदल चलने के बाद पैर भी दर्द करके लगते हैं। ऐसे में आप एक से दो स्पोर्ट्स शूज को बैग में ज़रूर पैक करें।

दवाईयां

जब लोग घूमने के लिए पहाड़ों पर जाते हैं, तो उन्हें कई तरीके की दिक्कतें भी हो जाती हैं। जी मिचलाना, उल्टी आना, सिरदर्द होना और बुखार आना आदि। ऐसे में आपको अपने साथ दवाएं रखकर ले जानी चाहिए। आप एक छोटा फर्स्ट एड बॉक्स भी अपने साथ ले जा सकते हैं, जो आपके काम आ सकता है। पहाड़ों पर सबसे ज्यादा दिक्कत उल्टी करने की होती है, इसलिए इसकी दवा तो जरूर रखकर ले जानी चाहिए।

हल्का स्नैक्स

जब आप पहाड़ों पर समय बिताने जा रहे हैं, तो आप अपने साथ रास्ते के लिए हल्का खाना-पानी ले जा सकते हैं। कई लोगों को बाहर की खाने की चीजें पसंद नहीं आती हैं आदि। ऐसे में आप घर से ही कुछ हल्का बनाकर ले जा सकते हैं, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजें ले जा सकते हैं, क्योंकि रास्ते में ये चीजें काफी महंगी भी मिलती है। वहीं, अगर आपके साथ बच्चे हैं, तो उनकी आदत होती है कि हर थोड़ी देर में खाने के लिए कुछ मांगना। ऐसे में ये बच्चों के काम भी आ सकता है।

टॉर्च और पावरबैंक

पहाड़ों पर जाते समय अपने साथ टॉर्च भी रखकर ले जाना चाहिए। रात को अंधेरे में ये काफी काम आ सकती है। इसके अलावा आपको पावरबैंक भी अपने साथ रख लेना चाहिए, क्योंकि पहाड़ों पर जब मौसम खराब होता है तो वहां बड़ी जल्दी लाइट चली जाती है। ऐसे में आपका मोबाइल फोन बिना चार्ज के रह सकता है।

सनग्लासेज

वैसे तो किसी भी जगह घूमने जाने से पहले बैग में सनग्लासेज को सबसे पहले पैक करना चाहिए। हालांकि, हिल स्टेशन वाले पर्यटक स्थलों पर पेड़ पौधे अधिक होते हैं लेकिन, कभी-कभी पहाड़ों पर धूप सीधी आंखों पर पड़ती है। अगर आप मनाली, शिमला, मसूरी, नैनीताल आदि जगहों पर ट्रेकिंग के लिए निकलते हैं, तो आपको सनग्लासेज की ज़रूरत पड़ सकती है। आंखों को कई चीजों से बचाने के साथ-साथ आपकी फोटो भी काफी अच्छी आएगी।