घूमना हर किसी को पसंद होता है और लोग चाहते है कि इसका मजा बड़ी सहूलियत के साथ लिया जाए। ऐसे में आपको जरूरत होती है कि ट्रेवलिंग के दौरान सफ़र को आरामदायक बनाने के लिए अच्छे से पेकिंग की जाए और इससे जुडी बातों का ध्यान रखा जाए। आज हम आपको पैकिंग से जुड़े कुछ तपस बताने जा रहे है जिनकी मदद से आपको अपने सफ़र को आरामदायक बनाने में मदद मिलेगी।
* एक पैकेट में टिकट, होटल से संबंधित कागज , पैसे, क्रेडिट कार्ड या राइटिंग पैड रखें।
* सूटकेस में जरूरत से ज्यादा सामान न रखें।
* मेकअप संबंधी सामान पॉलीथिन में लपेटकर रखें।
* सूटकेस में सारा सामान पैक करके अपना नाम, पता या फोन नम्बर लिखकर लेबल चिपका दें।
* सूटकेस लॉक करने के बाद चाबी ऐसी जगह रखें जहां से निकालने में ज्यादा परेशानी न हो।
* कहीं भी घूमने जाने से पहले कपड़े सामान आदि की लिस्ट बना लें।
* विदेश जा रहे हैं तो वहां की करेंसी का बंदोबस्त पहले से ही कर लें।
* कैमरा, बेल्ट, बाथरूम स्लिपर्स, जूते आदि को लिस्ट में शामिल करें। लिस्ट को साथ रखकर ही पैकिंग करें।
* ऐसे कपड़ों को सिलेक्ट करें जो जल्दी सूख जाएं।
* महंगे और भारी कपड़े सूटकेस में सबसे नीचे रखें।
* ट्रेवलिंग के दौरान ऐसे फुटवेयर चनें जो सभी ड्रेस के साथ मैच करें।
* ट्रेवलिंग के दौरान होटल के लॉन्ड्री का यूज कर आप स्मार्ट नजर आ सकते हैं।
* हैंड बैग में कैमरा, टिकट , पासपोर्ट व लाइट वेट ज्वेलरी रखें।
* पानी की बोतल, खाने-पीने का सामान ,दवा, धूप का चश्मा, गाइड बुक। छोटी डायरी में सारे जरूरी पते नोट करके रखें।
* स्वास्थ्य समस्या से बचने के लिए अपने साथ पेन किलर टैबलेट्स, आरेल रिहाइड्रेशन टैबलेट्स, वॉटर स्र्टलाइजेशन टैबलेट्स, बैंडेज, एंटी डाइरिया टैबलेट्स, कोल्ड क्रीम, सैनेटरी नैपकिन, आई ड्रॉप, इंसेक्ट रिपिलेंट रखें।