हर कोई घूमने की चाहत रखता हैं और इसके लिए प्लानिंग तय करता हैं। सभी अपने पसंद के अनुसार जगह का चुनाव करते हैं। वहीँ कई लोग आस्था रखते हुए धार्मिक यात्रा करना पसंद करते हैं। बुजुर्ग और आस्थावान लोग चारधाम की यात्रा करना पसंद करते हैं और इसे पूरा करने के लिए जरूरी हैं सही प्लानिंग। ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्सम कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) एक पैकेज लेकर आया हैं जिसमें चारधाम यात्रा के भ्रमण की व्यवस्था की गई हैं। इस पैकेज का नाम है 'हिमालयन चार धाम यात्रा-2021' इस पैकेज के तहत आप केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे। आज इस कड़ी में हम आपको इसी पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
कितने दिन और कितना है किराया
बात अगर आईआरसीटीसी द्वारा लाए गए इस टूर पैकेज की करें, तो आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक ये पैकेज 11 रात और 12 दिन का होगा, जिसका किराया 43850 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। जबकि अगर आप दो धाम यात्रा की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 37800 रुपये खर्च करने होंगे।
हरिद्वार से होगा इतना खर्चा
वहीं, अगर आप हरिद्वार से चार धाम यात्रा पर जाते हैं, तो इसके लिए आपको 40100 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो धाम की यात्रा अगर आप हरिद्वार से करते हैं तो इसके लिए आपको 34650 रुपये देने होंगे। इस पैकेज को आईआरसीटीसी की तरफ से चार धाम जाने वाले लोगों के लिए काफी सही बताया जा रहा है।
थ्री स्टार होटल
आईआरसीटीसी द्वारा दिए जा रहे इस टूर पैकेज में आपको खाने की अच्छी व्यवस्था और रहने के लिए थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा। वहीं, कोरोना काल होने की वजह से इस पैकेज में खास ख्याल रखा गया है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसके लिए एक ग्रुप में सिर्फ 20 यात्रियों को ही चार धाम यात्रा पर ले जाया जाएगा। इस पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप irctctourism.com पर जा सकते हैं और यहीं से पैकेज बुक भी कर सकते हैं।