घने जंगलों और पहाड़ों के बीच बना है यह नेचुरल स्विमिंग पूल, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

अगर आपको जंगलों और पहाड़ों के बीच स्विमिंग पूल का आनंद उठाना है तो उत्तराखंड स्थित धारचूला जाइये। धारचूला के खेला गांव में स्थित है। यहां जंगलों से आने वाले साफ, ठंडे और नेचुरल नीले रंग के पानी में स्विमिंग करने का मजा ही कुछ और है। गहरी घाटियों के बीच बने इस नेचुरल स्विमिंग पुल के किनारे आप घंटों बैठकर प्रकृति की असली खूबसूरती को निहार सकते हैं और प्रकृति की गोद में घंटों नहा सकते हैं। यकीनन ये मजा आपको किसी भी लक्जरी होटल के पूल में नहीं मिल पाएगा।

यह एक ऐसा प्राकृतिक स्विमिंग पूल है जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। यह स्विमिंग पूल उत्तराखंड के कुछ हिडन जगहों में से एक है। एक बार यहां जाने के बाद आप वापस आने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचेंगे। पार्टनर के साथ जाने के लिए इससे रोमांटिक जगह कोई हो ही नहीं सकती।

कहां है यह खूबसूरत जगह?

यह खूबसूरत जगह उत्तराखंड के धारचूला में स्थित खेला गांव की है। खेला गांव में ही यह तालाब स्थित है जो की पहाड़ पर बना हुआ है। प्रकृति की गोद में बसे इसी खेला गांव में आप इस बार घूमने की योजना बना सकते हैं। यहां इस प्राकृतिक तालाब में नहाने के अलावा आप इसके आसपास की प्राकृतिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको पहले उत्तराखंड के धारचूला पहुंचना होगा। इसके बाद धारचूला से 18 किलोमीटर दूर तवाघाट जाना होगा। धारचूला से तवाघाट के लिए आप प्राइवेट टैक्सी भी ले सकते हैं। तवाघाट पहुंचने के बाद आपको थोड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ेगी। तवाघाट से इस नेचुरल स्विमिंग पूल तक जाने लिए आपको एक से डेढ़ घंटे या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है। इस गांव में करीब 412 घर हैं। यह जगह टूरिस्टों के लिए एकदम ऑफबीट डेस्टिनेशन है और यहां कम ही तादाद में सैलानी जाते हैं। धारचूला की सैर की इच्‍छा रखने वाले पर्यटक यहां सर्दियों के दौरान घूमने आएं, इस दौरान यहां का मौसम आरामदायक रहता है।

2021 में सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुई थी यह जगह

यह प्राकृतिक स्विमिंग पुल और धारचूला का खेला गांव साल 2021 में सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ था। इसी स्वीमिंग पूल की फोटो साल 2021 में इसी गांव के ही एक व्यक्ति नरेश धामी ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की थी जिसे बिजनेस टाइकून आनन्द महिंद्रा ने रीट्विट कर कैप्शन लिखा था, 'इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैंने ऐसा कुछ पहले नहीं देखा। अब से यह मेरी ट्रेवल बकेट लिस्ट में शामिल है। इसके बाद से ही ये जगह आकर्षण का केंद्र बनी। तभी से यह जगह टूरिस्ट की फेवरेट जगह बन गई।