'नमेरी नेशनल पार्क' - पेड़ों की 600 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं

तेजपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, नमेरी राष्ट्रीय उद्यान सोनितपुर जिले के अंतर्गत आता है। राष्ट्रीय पार्क लगभग 200 वर्ग कि.मी क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी उत्तरी सीमायें अरुणाचल प्रदेश के पाखुइ वन्यजीव अभयारण्य के साथ जुड़ी हुई हैं। निचले हिमालय की तलहटी पर स्थित नमेरी राष्ट्रीय उद्यान विविध वनस्पतियों और जीवों की कई प्रजातियों का आश्रय स्थल है। पार्क में हाथी बड़ी संख्या में हैं, जबकि यह तेंदुए, जंगली काले भैंसे, काले भालू, जंगली सूअर, कैप्ड लंगूर आदि का भी वास स्थल है। पर्यटक यहां हार्नबिल्स, प्लोवर, वुड बतख, पतेना और बकवादी जैसे पक्षियों को देखने का भी आनंद ले सकते हैं। पार्क के अंदर प्रवाहित होने वाली कई छोटी छोटी नदियों का भी पर्यटक लुत्फ उठा सकते हैं। यह स्थान मछली पकड़ने के लिए भी काफी लोकप्रिय है क्योंकि मछली पकड़ने के लिए एक आदर्श स्थल है। इस पार्क की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय नवम्बर से मई तक है। पर्यटक गुवाहाटी (198 किलोमीटर) से सीधे पार्क पहुंच सकते हैं या रास्ते में तेजपुर में ठहराव लेकर भी यहां पहुंचा जा सकता है।

दौड़ती भागती जिंदगी से दो पल आराम के कौन नहीं चाहता हैं और इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, कई लोग योगा करते हैं तो कई पहाड़ो पर घूमने जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारें में बताने जा रहे हैं जहां जाकर ना सिर्फ आप फ्रेश फील करेंगे बल्कि प्राकृति के और भी करीब आ जाएंगे।

हम बात कर रहें हैं असम के नमरी नेशनल पार्क की यहां पेड़ों की 600 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। असम के तेजपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोनीपुर जिले में बना हुआ ये पार्क 200 स्‍क्‍वायर किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है। यहां आप को हाथी देखने को मिलेंगे। इस पार्क में पक्षियों की ढेरों प्रजातियां पाई जाती हैं। ये पार्क नेचर लवर्स के लिये जन्‍नत से कम नहीं है।

नमेरी राष्ट्रीय उद्यान की उत्तरी सीमायें अरुणाचल प्रदेश के पाखुइ वन्यजीव अभयारण्य के साथ जुड़ी हुई हैं। निचले हिमालय की तलहटी पर स्थित इस राष्ट्रीय उद्यान विविध वनस्पतियों और जीवों की कई प्रजातियों का आश्रय स्थल है।

पार्क में आपको कई तरह के जानवर देखने को मिलेंगे यहां आपकों हाथियों के झुंडल देखने को मिलेंगे इसके साय़ ही यहां, तेंदुए, जंगली काले भैंसे, काले भालू, जंगली सूअर, कैप्ड लंगूर देखकर भी आप रोमांचित हो जाएंगे। पर्यटक यहां हार्नबिल्स, प्लोवर, वुड बतख, पतेना और बकवादी जैसे पक्षियों को देखने का भी आनंद ले सकते हैं। पार्क के अंदर प्रवाहित होने वाली कई छोटी छोटी नदियों का भी पर्यटक लुत्फ उठा सकते हैं। यह स्थान मछली पकड़ने के लिए भी काफी लोकप्रिय है क्योंकि मछली पकड़ने के लिए एक आदर्श स्थल है।