सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, कई हिस्सों में बर्फबारी भी होने लगी है। सर्दियों में हम सभी को एक कप कॉफी के साथ कंबल में बैठने में कितना मजा आता है। ये सब तो हम अक्सर ओर हमेशा करते है । क्यों ना इस सर्दी में कुछ नया ट्राई किया जाए? जिससे आप अपनी सर्दियों को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं। अगर आप किसी परफेक्ट वेकेशन के आइडियास ढूंढ रहे है, जहां आप सर्दियों का लुत्फ बहुत ही अच्छे से उठा पाए, तो आज हम आपके लिए कुछ जगहों की लिस्ट बताने जा रहे है । इन जगहों पर आपको बर्फीले रिट्रीट से लेकर शानदार समुद्र तटों तक हर चीज एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। आइए इस सर्दी में कुछ एक्साइटिंग जगहों पर घूमने जाएं।
गुलमर्ग, कश्मीरयह एक ऐसा हिल स्टेशन है जो किसी जन्नत से कम नहीं है, सर्दियों का लुत्फ उठाने के लिए भारत की बहुत ही अमेजिंग जगहों में से एक है। बर्फ, सर्द हवा और मनमोहक वातावरण सभी गुलमर्ग के आकर्षण को बढ़ाते हैं। स्कीइंग के लिए यह जगह सबसे ज्यादा फेमस है। गुलमर्ग भारत के बेस्ट विंटर वेकेशन डेस्टिनेशंस में से एक है, और किसी को भी इसे बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए।
गंगटोकपुराने भारत-चीन रेशम मार्ग का घर, गंगटोक एक अनूठा हिल स्टेशन है, जहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है। बौद्ध तीर्थयात्रियों से लेकर ट्रेकर्स तक, पर्यटकों से लेकर हनीमून मनाने वालों तक, हर तरह के यात्री यहां कुछ न कुछ देख सकते हैं। हर तरफ हरियाली और जीव-जंतु, शांत ऊंचाई वाली झीलें, रंग-बिरंगे मठ और असली हिमालय के नज़ारे आपको यहां 4 से 5 दिन और ज्यादा रुकने के लिए मजबूर कर सकते हैं। वैसे गंगटोक में बर्फबारी नहीं होती है, लेकिन तापमान 4 डिग्री तक गिर जाता है, तो अपनी पैकिंग करते समय ठंड के कपड़े ज्यादा से ज्यादा रख लें।
धर्मशालाधर्मशाला जिसे अक्सर 'छोटा ल्हासा' कहा जाता है, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित एक छोटा सा शहर है। धौलाधार रेंज से घिरा, मोटी अल्पाइन वनस्पति, संकरी गलियां और औपनिवेशिक इमारतें, इसे भारत का बेहतरीन हिल स्टेशन बनाती हैं। इसकी लोकप्रियता का एक और कारण है - तिब्बतियों के एक बड़े समुदाय की उपस्थिति, जिसकी वजह से लोग यहां आना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसकी उपस्थिति ने धर्मशाला के भोजन, संगीत और परिवेश को बहुत प्रभावित किया है। अगर आप यहां गर्मियों में जा चुके हैं, तो एक बार सर्दियों में भी यहां की खूबसूरती को जरूर देखने जाए।
वायनाड, केरलवायनाड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण केरल के कुछ सबसे अट्रैक्टिव ट्रेक में से एक है, और सर्दियों का मौसम इन रास्तों पर जाने के लिए परफेक्ट होता है। अगर आप पहाड़ी हनीमून पर नहीं जाना चाहते हैं तो वायनाड भारत के टॉप विंटर डेस्टिनेशंस में से एक है।
लक्षद्वीपअगर आप आइलैंड पर जाने का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आप लक्षद्वीप आ सकते हैं। यहां आपको तैरने के लिए साफ पानी, पानी के अंदर की खूबसूरत और चौंकाने वाली दुनिया के बारे में जानने को मिलेगा। इसके साथ ही लक्षद्वीप के सफेद रेत और समुद्र तटों पर कई तरह के पानी के खेलों में भाग लेने का भी मौका मिलेगा। हालांकि यह एक साल भर का पर्यटन स्थल है, इसका सुखद मौसम, विशेष रूप से सर्दियों के मौसम के दौरान, इसे भारत की मस्ट विजिट जगहों की लिस्ट में रखा जाता है।
औली, उत्तराखंडउत्तराखंड को भारत की स्कीइंग राजधानी के रूप में भी माना जाता है, औली शंकुधारी जंगलों, बर्फ और ओक के पेड़ों से घिरा हुआ है। इसमें बहुत ही खूबसूरत दृश्य भी हैं। सर्दियों में औली जाने पर आप स्कीइंग के अलावा भी कई एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं, जैसे चेयर कार की सवारी और ट्रेकिंग।