अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं सुकून के पल, घूम आए उत्तराखंड की ये 10 लोकेशन

किसी भी रिलेशनशिप को जीवंत बनाए रखने के लिए जरूरी हैं कि समय-समय पर अपने पार्टनर को अपनी नजदीकी का अहसास कराएं और इसके लिए घूमने जाना बेस्ट विकल्प होता हैं। घूमने के दौरान आप काम की चिंता से मुक्त होते हैं और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। इसके लिए जरूरी हैं जगह का सही चुनाव किया जाना जहां आप दुनिया से दूर सूकुन के कुछ पल बिता सकें। ऐसे में उत्तराखंड की हसीन वादियों में जाना आपके लिए सही विकल्प रहेगा। आज इस कड़ी में हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको घूमने का मजा देने के साथ ही पार्टनर के और नजदीक ले आएगी। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...


घंगारिया

घंगारिया उत्तराखंड के चमोली जिले में बसा एक सुंदर सा गांव है। यह श्री हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के आखिरी छोर पर बसा है। पुष्पावती और हेमगंगा नदियों के संगम पर स्थित घंगारिया पहुंचने के लिए गोविंद घाट से 13 किलोमीटर की ट्रैकिंग करके जाना पड़ता है। यहां आने का सबसे अच्छा मौसम मार्च-अप्रैल है जब बर्फ पूरी तरह साफ हो जाती है और हर तरफ वसंत के खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं। कैंपिंग के लिए ये जगह अच्छी है। यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए कई अच्छे होटल्स और सरकारी रेस्ट हाउस भी हैं।

औली

कपल्स के लिए औली किसी स्वर्ग से कम नहीं है। चारों तरफ से बर्फ से ढका यह गांव अपने आप में बेहद खूबसूरत है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। यहां आप रोमांटिक गोंडाला की सवारी, स्काईकिंग और आर्टिफिशल झील के किनारे बैठ ढलते सूरज को देखना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। इसलिए अगली बार अपने पार्टनर के साथ औली की सैर जरूर करें।

कौसानी

पार्टनर के साथ तो पहाड़ पर जाने का आनंद ही कुछ और होता है। ऐसे में उत्तराखंड का कौसानी गांव एक दम बेस्ट है। यहां आपको बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलेंगे। नदी के किनारे बैठ सूर्यास्त देखना अपने आप में ही एक बेहद ही शानदार नजारा है। और जब आप इस बेहतरीन मोमेंट को अपने पार्टनर के साथ जीते हैं, तो प्यार का बढ़ना तो लाजमी है। यही नहीं यहां आपको दरपूंछ, त्रिशूल चोटियों, नंदा देवी, बद्रीनाथ और केदारनाथ की जादुई झलक देखने को मिलेगी। नदी के पानी में अपने पैर डालकर पार्टनर के साथ बैठना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए आप कौसानी गांव की सैर कर सकती हैं।

पिओरा

अल्मोडा और नैनीताल के बीच स्थित पियोरा उत्तराखंड के ऑफबीट डेस्टीनेशन्स में से एक है। 6600 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह कुमांऊ हिमालय पर्वतमाला के जंगलों और सेब व प्लम के फलों के बागों के लिए मशहूर है। ईको टूरिज्म के लिए यह बेस्ट जगह है। यहां आप शांति और खूबसूरत नजारों के बीच अपने पार्टनर के साथ वीकेंड बिता सकते हैं।

वैली ऑफ फ्लावर्स

वैली ऑफ फ्लावर्स कपल्स के लिए उत्तराखंड की सबसे बेहतरीन जगह है। जैसा कि इस गांव के नाम से पता चलता है, यहां आपको फूल ही फूल नजर आएंगे। और कहा जाता है कि फूल प्यार की निशानी होते हैं। तो इस बार वैली ऑफ फ्लावर्स जाएं और अपने पार्टनर को एक फूल देकर अपने प्यार का इजहार करें। यह जगह किसी फेयरीटेल से कम नहीं है।

खुरपाताल

समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित खुर्पाताल नैनीताल के इतना करीब है, जितना कोई पर्यटक सोच भी नहीं सकता। नैनीताल झील से मात्र 11 किमी की दूरी पर यह उत्तराखंड के उन रहस्मयी स्थानों में से एक है, जहां अच्छी मात्रा में देवदार के पेड़ देखे जाते हैं। इस शहर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पन्ना झील में विभिन्न प्रकार की मछलियां हैं, जिन्हें देखना बहुत अच्छा अनुभव है।

धनौल्टी

मसूरी से करीब 24 किलोमीटर दूर स्थित धनौल्टी कपल्स के लिए सस्ती और अच्छी जगह है। यहां का मौसम इतना सुहावना होता है, जिसके कारण इसे एक रोमांटिक प्लेस के रूप में जाना जाता है। चारों तरफ हरियाली से घिरा यह शहर आपकी रोमांटिक ट्रैवल बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। यहां अपने पार्टनर के साथ कैंपिंग का लुफ्त उठाएं।

रानीखेत

कहा जाता है कि रानीखेत का नाम कुमाऊं की रानी पद्मिनी के नाम पर पड़ा है। उनके पति राजा सुधादेव ने रानी के लिए इस हिल स्टेशन पर एक महल बनवाकर उनका दिल जीत लिया था। रानी पद्मिनी को ये जगह बहुत पसंद थी। हालांकि अब ये महल मौजूद नहीं है लेकिन यहा सुंदर घास के मैदान और फलों के बाग लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। रानीखेत भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट का मुख्यालय है और शाम के समय छावनी क्षेत्र की सैर करना आपका अनोखा अनुभव देगा। रानीखेत के सेब दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो सेब की खरीदारी जरूर करें।

नैनीताल

घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो कपल नैनीताल के सफर पर जा सकते हैं। नैनीताल उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ पहाड़, झील, बर्फबारी का पूरा आनंद ले सकते हैं। ठंड के मौसम में इस जगह की खूबसूरत और अधिक आकर्षित करने लगती है। किसी ख़ास दिन के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ नैनीताल में प्यार भरा वक्त बिता सकते हैं।

लैंसडाउन

लैंसडाउन उत्तराखंड में स्थित एक छोटा सा शहर है। यह उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर में से एक है। यहां आपको चारो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। अगर आप अपने पार्टनर के साथ भीड़ भाड़ से कहीं दूर शांति के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो इस शहर को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल जरूर करें। ट्रैकिंग और बोटिंग कर अपने पार्टनर के और करीब जाएं। यहां आपको ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलेंगे।