बेहद खूबसूरत शहर है उत्तराखंड की गोद में बसा मसूरी, जानें यहां की घूमने लायक जगहें

गर्मियों के मौसम में अगर आपको प्राकृतिक नजारों की सुंदरता का आनंद उठाना है तो आप तुरंत पहाड़ों की रानी 'मसूरी' घूमने का प्लान बना ले जो कि उत्तराखंड की गोद में बसा हैं। ये हिल स्टेशन हनीमून कपल्स हो या फैमिली टूर सभी के लिए परफेक्ट हैं। प्राचीन समय में ब्रिटिश लोगों के लिए यह बेस्ट वीकेंड प्लेस था और वर्तमान में भी यहां पर आपको ब्रिटिश वास्तुकला के कई नमूने देखने को मिल जाएंगे। शिमला-मनाली की तुलना में मसूरी सस्ता और कम समय में घूमने लायक हिल स्टेशन है। आज इस कड़ी में हम आपको मसूरी की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप घूमने का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

दलाई हिल्स

मसूरी घूमने जा रहे हैं तो अपनी यात्रा सूची में दलाई हिल्स को जरूर शामिल करें। इसे बुद्धा टेंपल के नाम से भी जाना जाता है। मसूरी के हैपी वैली के पास स्थित दलाई हिल्स की सैर करना आपके लिए एक अलग ही तरह का रोमांच होगा। दलाई हिल्स में आपको लगभग एक किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है, जो काफी मजेदार होती है। अपने स्पोर्ट्स सूज तैयार रखें और मसूरी की हरियाली को देखते हुए चढ़ जाएं। ऊपर बुद्ध की एक खूबसूरत प्रतिमा देखने को मिलेगी। यहां फोटोशूट कराना न भूलें। ऐसे नजारे आपको मुश्किल से ही मिल सकते हैं। नीचे वापसी में बाईं तरफ बौद्ध मंदिर भी है, जहां आप शांत माहौल में पहाड़ी नजारों को देख सकते हैं।

म्युनिसिपल गार्डन

लाइब्रेरी पॉइंट से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित म्युनिसिपल गार्डन को शुरुआत में कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था। विशाल बगीचों से घिरा हुआ, हरे लॉन, फव्वारे, झील, फूलों की 800 विभिन्न प्रजातियों के साथ ये हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए एक सुंदर आकर्षण केंद्र है। यहां पाए जाने वाले चायना ट्री इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। इसके अलावा, आप यहां की झील में नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।

गन हिल पॉइंट

गन हिल पॉइंट मसूरी के सबसे अच्छे और सबसे रोमांचक पर्यटन केंद्रों में से एक हैं। इस स्थान का नाम एक लुप्त ज्वालामुखी गन हिल के नाम पर रखा गया। गन हिल मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा हिल स्टेशन है यहां की ऊंचाई से हिमालय की ऊंची ऊंची बर्फीली चोटियों को सूरज की रोशनी में अलग रंगों को में देखा जा सकता है। यहां का परिदृश्य अत्यंत मनभावन होता है। खूबसूरत स्थान की जितनी तारीफ की जाए कम है इसके आसपास का परिवेश भी बेहद ही रोमांचक होता है। यहां से आप दूरबीन से हिमालय की ऊंची बर्फीली चोटियों को देख सकते हैं। यहां आने के बाद पर्यटक सुकून और शांति का अनुभव करने लगते हैं।

केम्प्टी फॉल्स

मसूरी आकर अगर केम्प्टी फॉल्स का मजा नहीं लिया तो क्या किया। जी हां, यहां के खूबसूरत झरने मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक हैं। केम्प्टी फॉल्स में पानी 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है और पांच धाराओं में विभाजित हो जाता है।

लाल टिब्बा

लाल टिब्बा को लाल पहाड़ी भी कहा जाता है। ये मसूरी का सबसे ऊंचा पॉइंट माना जाता है। ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी प्रसारण स्टेशन यहां स्थित हैं। भारतीय सेना तैनात होने की वजह से यहां जाना प्रतिबंधित है। आप टेलीस्कोप के माध्यम से लाल टिब्बा के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

धनोल्टी

मसूरी से लगभग 55-60 किलोमीटर की दूरी पर धनोल्टी है। दो घंटे का सफर तय करके आप धनोल्टी पहुंच जाएंगे। रास्ते में आपको कई व्यू पॉइंट मिलेंगे, जहां दोस्तों, पार्टनर या बच्चों के साथ फोटो क्लिक करा सकते हैं। रास्ते में सुंदर कैफे हैं, जहां लजीज स्नैक्स का लुत्फ उठा सकते हैं। धनोल्टी एडवेंचर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है। इसके अलावा धनोल्टी में इको पार्क है, जिसका टिकट 50 रुपये का है। इस पार्क में हरियाली, सुंदर नजारे, बच्चों के लिए झूले मिलेंगे।

क्लाउड्स एंड

लाउड्स एंड ओक और देवदार के जंगल से घिरा हुआ है। क्लाउड्स एंड मसूरी के मुख्य शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर है। ये पहाड़ियों और आरामदेह वातावरण के सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है। क्लाउड्स एंड पर, 1838 में कुछ अंग्रेजों द्वारा निर्मित एक हेरिटेज बिल्डिंग भी है जो एक टूरिस्ट अट्रैक्शन है।

माल रोड

शाम के वक्त आप मसूरी माल रोड घूमने निकल सकते हैं। खाने पीने से लेकर खरीदारी करने के लिए मसूरी माल रोड पर आपको हर चीज मिलेगी। गरमा गरम भुने भुट्टे का स्वाद ले सकते हैं। उबले मसाला चने के स्टॉल भी थोड़ी थोड़ी दूर पर सजे हैं। बेहद शानदार इंटीरियर वाले छोटे बड़े कैफे भी देखने को मिलेंगे, जहां आप अपने बजट के अनुरूप ऑर्डर दे सकते हैं। ऊनी कपड़े, शाॅल आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं। सुंदर लाइब्रेरी और व्यू पाइंट बने हैं।

जॉर्ज एवरेस्ट पीक

जॉर्ज एवरेस्ट पीक एक बहुत ही खास जगह है। ये स्थान बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के लुभावने दृश्य और दून घाटी के खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है। अपनी यात्रा का अधिकतम लाभ उठाएं और मसूरी कैफे में परोसे जाने वाले प्रसिद्ध तिब्बती भोजन का स्वाद लेना न भूलें।

सुरकंडा माता मंदिर

घूमने के लिए आप मसूरी का सुरकंडा देवी मंदिर जा सकते हैं। धनोल्टी जाने के रास्ते में सुरकंडा देवी मंदिर पड़ेगा। यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है, जहां आपको पैदल चढ़ाई करनी पड़ती है। हालांकि दो से तीन किलोमीटर की ये चढ़ाई करना नहीं चाहते तो पर्यटकों के लिए रोप वे की सुविधा भी है। नीचे से सुरकंडा मंदिर तक जाने के लिए रोप वे के दोनों तरफ का टिकट 205 रुपये है। प्रसाद नीचे से ही ले जा सकते हैं। मंदिर परिसर बहुत ही शानदार बना है। ध्यान रखें कि पहाड़ी पर होने के कारण यहां सर्दी काफी होती है, इसलिए अपने साथ ऊनी टोपी और गरम कपड़े जरूर रखें। ऊपर ठंडी हवाओं के बीच माता का मंदिर, बेहद सुंदर शिवलिंग और अन्य मंदिर भी बने हैं।