खूबसूरती और शांति के लिए प्रसिद्द हैं केरल, गर्मियों में बनाए यहां घूमने का प्लान

भारत को अपने पर्यटन के लिए जाना जाता हैं जहां कई ऐसी जगहें हैं जो अपनी खूबसूरती और नजारों के लिए पसंद की जाती हैं। इन गर्मियों के दिनों में लोग ऐसी ठन्डी जगह जाना पसंद करते हैं जहां का वातावरण ठंडा होने के साथ ही प्राकृतिक दृश्य भी मन को ठंडक प्रदान करें। ऐसे में केरल बेहतरीन जगह साबित होती हैं जहां गर्मियों के मौसम में पर्यटक खींचे चले आते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको केरल के कुछ प्रसिद्द पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको सुकून के पल प्रदान करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

वायनाड

अगर आप किसी शांति वाली जगह की तलाश में है, तो आपके लिए वायनाड काफी अच्छी जगह हो सकती है। यहां वनस्पतियों, घने जंगल और खूबसूरत पहाड़ियों की सुंदरता देखते ही बनती है। यहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं। इसके अलावा यहां कई आयुर्वेदिक मालिश यानी स्पा की सेवा का भी आप आनंद ले सकते हैं।

कुमारकोम

कुमारकोम जगह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है और हर साल यहां काफी संख्या में देश ही नहीं विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं। यहां आप ऐतिहासिक स्मारक, मैंग्रोव जंगल और वॉटरफॉल ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां खजूर और नारियल के पेड़ भी काफी संख्या में हैं और ये दृश्य हर किसी को पसंद आता है।

थेक्कड़ी

ये जगह पेरियार नेशनल पार्क के लिए जानी जाती है। भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है पेरियार नेशनल पार्क। यहां आपको कई तरह के जीव-जंतु देखने को मिल जाएंगे। ये पार्क सबसे ज्यादा बाघ और हाथियों के लिए जाना जाता है। यहां आप कई तरह के एडवेंचर भी कर सकते हैं।

मुन्नार

हर साल काफी संख्या में पर्यटक मुन्नार पहुंचते हैं। यहां आप ट्रैकिंग, वाइल्डलाइफ स्पॉटिंग और हाईकिंग जैसी कई एक्टिविटी कर सकते हैं। इसके अलावा मुन्नार दक्षिण भारत का सबसे बड़ा चाय उगाने वाला क्षेत्र भी है। यहां आप चाय के बागानों को भी देख सकते हैं, जो आपकी यात्रा में अलग याद जोड़ सकते हैं।