दुनिया का सबसे डरावना रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं भूत-प्रेत खिलाते हैं खाना

आज हम आपको एक नए रेस्तरां के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। जिसमें कोई मानव नहीं बल्कि भूत परोसते है खाना और लाशों के बीच पार्टी को इंजॉय करते हुए खाया जाता है खाना। आप शायद इस रेस्तरां के बारे में नहीं जानते होंगे परंतु आज हम आपको इस रेस्तरां के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। यह रेस्तरां स्पेन में है और इस अनोखे रेस्तरां का नाम है "ला मासिया एंकांटडा।"

यहां जाने पर आपको अपने इर्द-गिर्द केवल तरह-तरह के भयानक भूत- प्रेत मंडराते नज़र आएंगे। ये केवल अपने ग्राहकों को खाना ही सर्व नहीं करने बल्कि खाने के बाद एक खास प्रोग्राम भी आयोजित करते हैं जो कि बेहद डरावने मिजाज़ में होता है। दरअसल, इस रेस्टोरेंट के इस अनोखी थीम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है।

असल बात यह है कि इस रेस्तरां में ये जो भूत-प्रेत आदि द्वारा खाना खिलाने का राज है यह इस होटल के इतिहास से प्रेरित है। आइये आपको बताते हैं इसके इतिहास के बारे में। 17वीं शताब्दी के दौरान जोसफ मा रिएस ने मासिया तथा सुरोका ने मासिया सेंटा रोज़ा को बनवाया, परन्तु कुछ समय के बाद में दोनों लोगों में इसकी संपत्ति को लेकर विवाद हो गया था। इसके लिए दोनों ने एक कार्ड को उछाल कर अपना भाग्य चुना। इस कार्य में रिएस को अपनी संपत्ति से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद में रिएस ने अपना घर छोड़ दिया।

कुछ समय बाद यह इमारत खंडहर बनने लगी तो सुरोका ने यहां पर एक रेस्तरां खोलने के लिए विचार किया। जब इस इमारत में रेस्तरां बनने का काम चल रहा था तो सुरोका और उसकी पत्नी यह सोचते थे कि यह इमारत शापित है इसलिए दोनों ने इस रेस्तरां को हॉंटेड रेस्तरां के रूप में चलाने का विचार किया। उस समय से आज तक यह रेस्तरां यू हीं चल रहा है। इस रेस्तरां में जो लोग कार्य करते हैं वो लोग भूत-प्रेत की वेषभूषा में रहते हैं और उसी प्रकार से काम करते हैं। इस रेस्तरां में भोजन का समय निर्धारित है और उस समय जो भी ग्राहक हिम्मत करके यहां आता है। उसका स्वागत खून से सने हुए चाकू, हसिया तथा अन्य हथियारों से भूत बने लोग करते हैं। इस रेस्तरां में भोजन के बाद में ग्राहकों के लिए शो का भी आयोजन होता है, जो की काफी डरावना होता है।