वक्त बदलते देर नहीं लगती है और वक्त बताने का काम करती है घड़ी. अगर आपके पेरेंट्स आपसे हमेशा यही कहते हैं कि दुनिया की सबसे कीमती चीज़ है टाइम, तो वो सही कहते हैं. क्योंकि सबसे महंगी घड़ियों की कीमत जानकर आपको सच में पता लग जाएगी कि टाइम सबसे कीमती है. दुनियाभर में महंगी डिजाइनर घड़ी के लाखों दीवाने हैं. आपने कभी सोचा है कि आपको समय बताने वाली घड़ी कितनी महंगी हो सकती है। आइए आपको बताते हैं दुनिया की ऐसी घड़ियों के बारे में, जिनकी कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इन घड़ियों में कुछ स्टोन्स पर हैं, तो कुछ डायमंड्स पर और कुछ तो रत्नों से जड़ी हैं। अब ऐसे में इनकी कीमत मिलियन डॉलर्स तक चली जाए, तो इसमें इतना आश्चर्य नहीं होना चाहिए। आइये जानते हैं इन घड़ियों के बारे में.
* Patek Philippe Reference 1527 Wristwatch : Stern फैमिली की ये विंटेज घड़ी 18k गोल्ड केस और 37mm सिल्वर मैट फिनिश के साथ आती है. स्टाइल और क्लास के अलावा, इस घड़ी में क्रोनोग्राफ, हमेशा चलने वाला कैलेंडर और स्टनिंग मून फेस डिस्प्ले भी है. इसे 1943 में बनाया गया था, जिसे Geneva में 2010 में हुए ऑक्शन में $5.5 मिलियन (लगभग 34 करोड़ा या 34,27,32,500) में बेचा गया. आप खुद ही हिसाब लगाइए कि 2 करोड़ में तो Ferrari F12 आ जाती है और ये घड़ी 37 करोड़ की है.
* Louis Moinet Megistralis :
दुनिया की अद्भुत और महंगी घड़ियों में शामिल है लुईस मोइनेट घड़ी का नाम। इस घड़ी के कुछ पुर्जे तो पृथ्वी पर पाए ही नहीं जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि चांद से इकट्ठे किए पुर्जों से इस घड़ी को बनाया जाता है। इस घड़ी की कीमत 28 करोड़ 71 लाख रुपये बताई गई है।
*
Patek Phillipe 1939 Platinum World Time :
Self-winding वाली इस घड़ी में दो रिंग्स हैं जो दुनिया के 24 time zones दिखाती है। इसमें दुनिया के सभी देशों का टाइम देखा जा सकता है। Patek Philippe World Time कलेक्शन की इस घड़ी को दुनिया की सबसे महंगी घड़ी में से एक माना जाता है जिसे 2002 में $4 मिलियन (लगभग 25 करोड़) में बेचा गया था।
* Piaget Emperador Temple :
इस घड़ी की कीमत 21 करोड़ 87 लाख रुपये है। इस घड़ी में टॉप क्लास के डायमंड्स इस्तेमाल किए गए हैं। घड़ी में करीब 481 डायमंड्स इस्तेमाल किए गए हैं।
* Blancpain Le Brassus Tourbillon Carrousel :
ये बेहद स्टाइलिश घड़ी अपने नाम की ही तरह complicated है। इसके tourbillon और carrousel technology यूज़ करते हुए 379 पार्ट्स से बनाया गया है। ये दोनों डिवाइस इस घड़ी की मूवमेंट पर ग्रैविटी के effect को कम करते हैं। इस घड़ी की कीमत है $3.85 मिलियन (23,99,12,750 यानि लगभग 24 करोड़)।