यह हैं भारत के 6 सबसे शानदार और खुबसूरत रेलवे स्टेशन

भारतीय रेल सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है। भारत में रेल शुरू होने के 160 साल हो चुके हैं। मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे के बीच पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को चली थी। भारत में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो अपनी सुन्दरता की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। आज हम आपको भारत के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन के बारे में बता रहे हैं

* छत्रपति शिवाजी टर्मिनल :

भारत के कुछ सबसे ऐतिहासिक रेलवे स्टेशनों में से एक है। मुंबई को सीएसटी और लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए टर्मिनल के तौर पर भी जाना जाता है। मुंबई का यह रेलवे स्टेशन भारत के कुछ सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह स्टेशन दिखने में भी काफी खूबसूरत है इस पर की नक्काशी और कलाकृतियां लोगों को आकर्षित की गई हैं। कई भारतीय तथा विदेशी फिल्मों में इस स्टेशन को सेट के रूप इस्तेमाल किया गया है।

* घूम रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल :

डार्जलिंग के पास मौजूद यह रेलवे स्टेशन भारत में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर मौजूद है। यह स्टेशन 2,258 मीटर (7,407 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। इसके साथ ही वर्ल्ड में ऊंचाई के मामले में इसका 14वां नंबर है।

* मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली :

भारत की राजधानी नई दिल्ली में बना "नई दिल्ली" मेट्रो स्टेशन भारत के कुछ सबसे शानदार रेलवे स्टेशनों में से एक है। भारतीय रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक ही बना डीएमआरसी का यह भूमिगत रेलवे स्टेशन साफ-सफाई और इसकी शानदार डिजाइन के लिए जाना जाता है। यह स्टेशन मेट्रो की येलो लाइन पर बना है। भारत की जीवन रेखा कही जाने वाली रेलवे में अगर नई दिल्ली की बात करें तो मेट्रो रेल नई दिल्ली के लिए उसकी जीवन रेखा है।

* चार बाग स्टेशन, लखनऊ :

ये स्टेशन देखने में बिल्कुल महल जैसा लगता है। चार बाग रेलवे स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत स्टेशनों में से एक है। यह 1914 में बनकर तैयार हुआ था और इसके स्थापत्य में राजस्थानी भवन निर्माण शैली की झलक देखी जा सकती है। चार बाग का नाम यहां पर पहले मौजूद चार बागों के नाम पर रखा गया।

* चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन :

यह 138 साल पुरानी यह इमारत लोगों को खासा आकर्षित करती है। तमिलनाडु की राजधानी में बना यह खूबसूरत स्टेशन दक्षिण भारत के कुछ सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है।

* कानपुर रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश :

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के महानगर कानपुर में स्थित भारतीय रेलवे की मध्य रेलवे शाखा के अन्तर्गत आने वाला रेलवे स्टेशन है।