मानसून का सीजन जारी हैं जिसमें मौसम सुहाना बना रहता है। ऐसे मौसम में सभी का घूमने-फिरने का मन होता हैं और वे किसी खूबसूरत जगह की तलाश में होते हैं जहां दोस्तों या परिवार संग घूमने का आनंद लिया जा सके। बरसात में घूमने का मजा तो जरूर आता हैं लेकिन कई बार इसकी वजह से कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता हैं। ऐसे समय में घूमने जाने के लिए सही प्लानिंग होना बहुत जरूरी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका बरसात में घूमने जाते समय ध्यान रखा जाए तो आप अपने ट्रिप को पूरी तरह से एंजॉय कर पाएंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...
सोच-समझकर कर चुनें डेस्टिनेशन
परिवार या दोस्तों के साथ मानसून ट्रिप पर जा रहे हैं तो किसी ऐसी जगह का चयन करें जहां बारिश में सुकून के पल बिता सकें। बारिश के मौसम में पहाड़ी जगहों पर जाने से बचना चाहिए। बरसात में बादल फटने या पहाड़ खिसकने से अक्सर रास्ते बंद हो जाते हैं और बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आप सफर में फंस सकते हैं। लैंडस्लाइड होने और बादल फटने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है, तो ऐसी जगहों पर जाना पूरी तरह से अवॉयड करें।
सही कपड़ों का चयन
बारिश के मौसम में ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो भीगने के बाद आसानी से सूख जाते हैं साथ ही गर्म कपड़े भी साथ रखें। क्योंकि बारिश के बाद मौसम में हल्की ठंड भी हो जाती है ऐसे में अगर बीमार नहीं होना चाहते तो कपड़े पैक करते समय गौर फरमाएं। कॉटन और नायलॉन बेस्ट होते हैं इस मौसम के लिए।
वाटरप्रूफ बैग
मानसून सफर के दौरान सामान के लिए वाटरप्रूफ बैग साथ ले जाएं। बारिश होने पर आपके बैग के भीगने की संभावना होती है लेकिन वाटरप्रूफ बैग के कारण सामान बरसात के पानी से खराब नहीं होता।
छाता और रेनकोट रखें साथ
बारिश के दौरान ट्रैवल कर रहे हों तो सबसे जरूरी चीज जो आपके पास होनी चाहिए वह है छाता और रेनकोट ताकि आप बारिश में भींगने से बच जाएं। कभी-कभार बारिश में भीगना सभी को अच्छा लगता है लेकिन हर दिन बारिश में भीगने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है और फिर ट्रिप का मजा खराब हो सकता है इसलिए अपने साथ छाता और रेनकोट दोनों चीजें रखें।
हेल्दी स्नैक्स रखें साथ
बारिश की वजह से कई बार बाहर निकलना मुमकिन नहीं हो पाता तो ऐसे में खाने-पीने की परेशानी न हो, इसके लिए अपने साथ कुछ हेल्दी स्नैक्स जरूर कैरी करें खासतौर से अगर आप फैमिली के साथ ट्रिप पर निकले हों तब। प्रोटीन, फाइबर रिच स्नैक्स ट्रिप के दौरान भी आपको सेहतमंद रखने का काम करेंगे।
ऐसे होने चाहिए आपके जूते
बारिश के मौसम में जगह-जगह कीचड़ और फिसलन की वजह से गिरने का डर रहता है लिहाजा कंफर्टेबल सैंडल्स या फिर ऐसे शूज चुनें जिसका सोल अच्छा हो। इसके अलावा वेलिंगटन बूट्स या गमबूट्स भी बारिश के मौसम के लिए परफेक्ट हैं। साथ ही एक लाइटवेट स्नीकर भी साथ रखें। लाइट कलर के न्यू शूज इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि यह कीचड़ लगकर गंदे हो जाएंगे।
जरूरी दवाइयां हों साथ
बारिश के मौसम में अक्सर पानी और कीचड़ की वजह से मच्छर और कीड़े-मकोड़े ज्यादा पनपने लगते हैं जिससे बीमारियों का खतरा रहता है। मानसून में सर्दी, जुकाम और खांसी के साथ ही वायरस फ्लू ये सब आम समस्याएं हैं। लेकिन ये आपके ट्रिप को चौपट कर सकती हैं तो बेहतर होगा आप अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां रखें।
पावर बैंक रखें साथ
ये काफी जरूरी है कि आप अपने साथ पावर बैंक को रखें। इसके अलावा अगर आप ट्रैकिंग वगैराह के लिए जा रहे हैं तो कुछ एक्सट्रा बैटरी को साथ में रखें।
वेदर न्यूज पर रखें नजर
वैसे तो मौनसून के दौरान यात्रा करना मजेदार और रोमांचक हो सकता है लेकिन कई बार भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव और बाढ़ जैसी परिस्थितियां भी बन जाती हैं और उन जगहों पर यात्रा करना खतरनाक हो सकता है लिहाजा आप जहां जाने वाले हैं उस जगह की वेदर रिपोर्ट पर जरूर नजर रखें।