वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है माथेरान, जानें यहां के दर्शनीय स्थल

वीकेंड का मजा उठाने के लिए लोग घूमने जाना पसंद करते हैं और बात करें महाराष्ट्र के लोगों की तो वे खूबसूरत हिल स्टेशन माथेरान जाने की चाहत रखते हैं। महाराष्ट्र का बेहद आकर्षक और खूबसूरत हिल स्टेशन माथेरान मुंबई से तक़रीबन 108 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। लोग शहर के भीड़भाड़ से दूर स्थित इस माथेरान हिल स्टेशन काफी अधिक संख्या में जाते हैं। यह हिल स्टेशन उन पर्यटकों के लिए बेहद लोकप्रिय है जो शानदार वातावरण और शांति के बीच एक छोटी यात्रा की तलाश में रहते है। यहां आप प्रदुषण रहित वातावरण, आकर्षक दृश्य, ठंडी हवा के झौंके, दूर तक फैली हरी-भरी घाटी, उड़ते बादल और पर्वतों का खूबसूरत नज़ारा आदि को देख मंत्रमुग्ध को उठेंगे। हम आपको माथेरान के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने जा रहे हैं जो घूमने के लिहाज से बेहतरीन मानी जाती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

लुइसा पॉइंट

लुइसा पॉइंट माथेरान में सबसे ज्यादा घूमने वाले प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है। यहां की सुंदरता और मनोरम दृश्य लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए पर्याप्त होती है। लुईसा प्वाइंट माथेरान की एक ऐसी जगह है, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है। लुईसा पॉइंट के आकर्षक नजारों को देखने के लिए ही यहां पर पर्यटकों की भारी मात्रा में भीड़ लगती है। एक बार जब यहाँ पहुंच जायेंगे तो इसके खूबसूरत दृश्यों और ठंडी ठंडी हवा को फील कर सकते है जो आपकी सारी थकान और परेशानीयों को भूलने पर मजबूर देगें।

चारलोटी झील

चारलोटी झील माथेरान के दर्शनीय स्थलों में से एक है। यह पिकनिक मनाने के लिए बेहद आकर्षक जगह है जहाँ प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठाया जा सकता है। कहा जाता है कि इस झील से ही माथेरान के लिए पानी सप्लाई होता है। झील के एक तरफ भगवान शिव का एक पुरातन मंदिर भी है जिसके दर्शन के लिए आप जा सकते है। इस मंदिर का एक अनूठा पहलू इसका शिव लिंग है, जो सामान्य काले लोगों के विपरीत, सिंदूर से लिप्त है और एक तरफ झुका हुआ है।

मंकी पॉइंट

इसके नाम से ही पता चलता है की यह बंदरों की आबादी के लिए फेमस है। इस गंतव्य में स्वदेशी वनस्पतियों और जीवों की प्रचुर मात्रा है और स्थानीय मौसम और वनस्पति के बारे में जानने का एक दिलचस्प तरीका है। यदि कोई हार्ट क्लिफ का सामना करते हुए पहाड़ों में चिल्लाते हैं तो यहां आवाज गूँजने की घटना का भी अनुभव कर सकते हैं। यहां पर पहाड़ों की सुंदरता, गहरी घाटियां, स्वदेशी वनस्पतियां, जीवों इत्यादि चीजों के साथ-साथ उछल कूद करते हुए बंदर भी देखने को मिलते हैं।

शिवाजी की सीढ़ी

शिवाजी सीढ़ी एक रस्सी पर चलकर जाने वाला रास्ता है, जो वन ट्री हिल और माथेरान घाटी के बीच स्थित है। हरे भरे जंगल से घिरा, यह माथेरान में सबसे लोकप्रिय ट्रेकिंग पॉइंट्स में से एक है। यह एक तरह का डाउनहिल है, जो कि सीढ़ी के आकार का एक रास्ता है। शिवाजी पीढ़ी पूरी तरह से हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ है, इसी कारण से यह लोकप्रिय ट्रेकिंग पॉइंट्स भी है। ऐसा कहा जाता है कि मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी ने माथेरान में अपनी शिकार यात्रा के लिए इस मार्ग का उपयोग किया था।

पैनोरमा पॉइंट

पैनोरमा पॉइंट माथेरान का एक दर्शनीय स्थल है, जो पश्चिमी घाटों के 360-डिग्री मनोरम दृश्य और नीचे के गाँवों के साथ हरे-भरे मैदानो के खूबसूरत नजारों को प्रस्तुत करता हैं। यह स्थान माथेरान के अन्य बिंदुओं की तुलना में तुलनात्मक रूप से कम भीड़भाड़ वाला है क्योंकि इसे ट्रेक करने की आवश्यकता होती है। यदि आप आप अपने फ्रेंड्स के साथ माथेरान घूमने आने वाले है ट्रेकिंग को प्लान कर रहे हैं तो आप पैनोरमा पॉइंट के लिए ट्रेकिंग कर सकते है। यह भी एक काफी अच्छा ट्रैकिंग प्वाइंट है। इसके अलावा पैनोरमा पॉइंट सूर्यास्त और सूर्योदय के भव्य दृश्य, बादलों, घाटी, झील और चोटियों के शानदार दृश्यो को प्रस्तुत करता है, जो कि बेहद ही मनमोहक प्रतीत होते हैं।

वन ट्री हिल

वन ट्री हिल एक प्राचीन वृक्ष द्वारा चिह्नित पहाड़ी की चोटी पर एक सुनसान जगह है। यह एक कठिन ट्रेकिंग ट्रेक है, जिस पर चलने के बाद पहाड़ी की चोटी तक पहुंचना होता है। हालांकि, इसके एक तरफ गहरी घाटी है तो दूसरी तरफ पेड़ों से घिरी हुई पहाड़ियां हैं। यह माथेरान के सबसे शांत स्थानों में से एक है, इसलिए इसे शांतिपूर्ण समय बिताने के लिए आदर्श स्थान माना जाता है। पहाड़ी की चोटी तक एक सौम्य ट्रेक टेंट हिल और चौक गांव के आसपास के पर्यटन स्थलों का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत करता है जिसे आप ट्रेकिंग दौरान के देख सकते है।

नेरल माथेरान टॉय ट्रेन
अगर आप माथेरान आ रहे हैं, तो हमारी सलाह है कि आपको यहां की नेरल माथेरान टॉय ट्रेन को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए। इस टॉय ट्रेन की मदद से आप पश्चिमी घाटों के खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं। नेरल माथेरान टॉय ट्रेन एक विरासत रेलवे है जो नेरल को माथेरान से 21 किलोमीटर की रेलवे लाइन से जोड़ती है। यह 1900 की शुरुआत में आदमजी पीरभॉय द्वारा निर्मित दो फीट की नैरो गेज रेलवे है जिसे मध्य रेलवे द्वारा चलाया जाता है।

अंबरनाथ मंदिर

अंबरनाथ मंदिर माथेरान का एक बहुत ही अच्छा धार्मिक स्थल है। यह माथेरान का एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर है, जिसका निर्माण करीबन 1060 ईस्वी में किया गया है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इस मंदिर का निर्माण करने में जो वास्तुकला का इस्तेमाल किया गया है, वह काफी अद्भुत और सुंदर है। मंदिर परिसर की अद्भुत वास्तुकला काफी आकर्षक है जो शिव भक्तो के साथ पर्यटकों और कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यदि आप माथेरान हिल स्टेशन की ट्रिप को प्लान कर रहे हैं तो अपनी यात्रा में कुछ समय निकालकर अंबरनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जरूर जायें।