सफर की अच्छी यादें बनाती हैं सफरनामा, रोमांच से कम नहीं है भारत के ये सबसे लंबे बस रूट

आपने अक्सर कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि मंजिल पर पहुंचने की खुशी सभी को होती हैं लेकिन यादगार तो सफरनामा ही बनता हैं जो उस मंजिल को पाने के लिए तय किया गया हैं। ऐसा ही कुछ ट्रेवलिंग के दौरान भी होता हैं जिसमें सफरनामा होना बहुत जरूरी हैं और इसके लिए बेस्ट हैं बस का सफर जिसमें अलग-अलग कस्बों, शहरों और छोटे-छोटे ढाबों, चाय की दुकानों, नए नजारों, संस्कृतियों को देखने का मौका मिलता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए देश के सबसे लंबे बस रूट की जानकारी लेकर आए हैं जिसमें सफर कर आप भी अपना यादगार सफरनामा बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन बस रूट के बारे में

चेन्नई से मुन्नार - Chennai to Munnar

चेन्नई से मुन्नार बस की सवारी स्वर्ग जैसा रूट पेश करती है, यहां से आप पुडुचेरी, रामपुरम, महाबलीपुरम और अन्य शहरों के रास्ते से होकर जाएंगे। इस रूट पर आपको कई हरियाली और पुराने शहर देखने को मिलेंगे। मुन्नार जाएं तो यहां के चाय के बागान, झरनें, झीलें देखना न भूलें। मुन्नार में कुछ प्रमुख आकर्षण लक्कम झरने और कुंडला झील हैं। चेन्नई से मुन्नार बस की सवारी में 620 किमी की दूरी तय करने में लगभग 12 घंटे लगते हैं।

दिल्ली से धर्मशाला - Delhi to Dharamshala

दिल्ली से धर्मशाला बस यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय रूट में से एक है। यहां की चौड़ी सड़कों वाले हाइवे से अच्छे से पहुंचा जा सकता है। बस करनाल, चंडीगढ़ और अंबाला शहरों से होकर जाती है। बीच-बीच में दिखने वाले परांठे वाले ढाबे इस जगह को और खास बनाते हैं। इस बस रूट में आपको शानदार नजारे और आंखों को सुकून पहुंचाने वाली पहाड़ियां देखने को मिलेंगी। दिल्ली से धर्मशाला की दूरी 470 किमी है, जिसमें लगभग 10 घंटे लगते हैं।

बेंगलुरु से जोधपुर - Bangalore to Jodhpur

बेंगलुरु से जोधपुर की बस यात्रा भारत में सबसे लंबी यात्रा में से एक है। बस मुंबई, अहमदाबाद, सूरत और अन्य शहरों से होकर गुजरती है। इस रूट से जाते हुए सड़कें आपको चौड़ी मिलेंगी, साथ ही ये जर्नी आपको शहर की हलचल से लेकर बड़े-बड़े खेतों से होकर निकालती है। जोधपुर, जिसे नीले शहर के नाम से भी जाना जाता है, यहां पहुंचने के बाद आपको राजस्थान की खूबसूरती का एहसास होगा। जोधपुर के कुछ प्रमुख आकर्षणों में आप मेहरानगढ़ किला और कायलाना झील जरूर देखेंगे। बेंगलुरु से जोधपुर की बस यात्रा में 1943 किमी की दूरी तय करने में लगभग 37 घंटे लगते हैं। इस रूट के टिकट ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।

दिल्ली से उदयपुर - Delhi to Udaipur

दिल्ली से उदयपुर के लिए बस की सवारी आपको राजस्थान के कई अलग-अलग शहरों और कस्बों जैसे नीमराणा, अजमेर, भानगढ़ की ओर ले जाती है। इस रूट में आपको प्राचीन संरचना, किले, रेत के टीले और रंगीन पोशाक पहने स्थानीय लोग देखने को मिलेंगे। झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचने के बाद आप यहां की वास्तुकला और खुशनुमा माहौल के दीवाने हो जाएंगे। दिल्ली से उदयपुर की बस यात्रा में 672 किमी की दूरी तय करने में लगभग 11 घंटे लगते हैं।

चेन्नई से पंबा - Chennai to Pamba

ज्यादातर लोग चेन्नई से पंबा बस रूट का उपयोग सबरीमाला मंदिर जाने के लिए करते हैं। हालांकि, पंबा में ही करने के लिए काफी कुछ मौजूद है। नई सड़कों के साथ चेन्नई से पंबा जाते हुए आप त्रिची, मदुरै और अन्य शहरों से होकर गुजरेंगे। पंबा जाते हुए आपको नदियां और कई हरी भरी हरियाली देखने को मिलेगी। चेन्नई से पंबा तक की बस यात्रा में 656 किमी की दूरी तय करने में लगभग 12 से 13 घंटे लगते हैं।