भारत का हर शहर अपनी ख़ास पहचान के लिए जाना जाता हैं। हर क्षेत्र का खानपान, रहन-सहन, ऐतिहासिक स्थल उन्हें एक बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाते हैं। ऐसी ही एक जगह हैं उत्तर प्रदेश का कानपुर जिसे अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाना जाता हैं। यहां के टूरिस्ट प्लेस और लोकल फूड सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। बात जब पर्यटन की हो तो शॉपिंग का जिक्र जरूर किया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कानपूर के कुछ फेमस मार्केट की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप सस्ती और अच्छी शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। खरीददारी के मामले में कानपुर शहर बहुत किफायती है। आइये जानते हैं यहां के प्रमुख मार्केट्स के बारे में...
परेड मार्केटपरेड मार्केट में लजीज़ बिरयानी के साथ-साथ पुराना सामान भी मिल जाता है। ये सामान यूज़्ड नहीं, बल्कि थोडा डैमेज होता है, इसलिए सस्ते दामों में मिल जाता है। इसके अलावा, यहां पर फ़्रेश सामान भी मिलता है। यहां आपको ख़रीददारों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।
घुमनी मार्केटकानपुर का घुमनी बाजार अपनी खासियत की वजह से बहुत फेमस है। यहां की तंग गलियां इस बाजार की पहचान हैं। काहू कोठी की गलियों के आसपास कपड़े का थोक मार्केट है। जहां 1 मीटर कपड़ा 200 रुपए में मिलता है, वहीं थोक में यहां 100 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा गोटा, लैस, शर्ट, पैंट भी आपको यहां बहुत सस्ते दाम पर मिल जाते हैं।
गुमटी नम्बर 5 मार्केट कानपुर में गुमटी नंबर 5 मार्केट पंजाबियों के मार्केट के तौर पर जाना जाता है। यहां पर ज्यादातर पंजाबियों की दुकान है। यहां पर स्ट्रीट स्टॉल से लेकर ब्रांडेड दुकानें भी हैं। यहां की किसी भी दुकान से आप कपड़ों की अलग-अलग वैरायटी खरीद सकते हैं। इस बाजार में आपको कपड़े बहुत किफायती दाम पर मिल जाएंगे।
बिरहाना रोड मार्केटअगर आप सोने-चांदी का कुछ लेने की सोच रहे हैं तो बिरहाना रोड मार्केट सही रहेगी। यहां पर काशी ज्वैलर्स से लेकर सभी बड़े-बड़े ज्वैलरी शॉप हैं, जहां आपको लाखों वैरायटी और खरा सोना मिल जाएगा। यहीं पर दवाइयों की थोक मार्केट भी है। उसी के थोड़ा आगे सागर मार्केट है, जहां पर गैजेट्स से जुड़ा सामान सस्ते दामों में मिल जाता है।
बेकनगंज मार्केटबेकनगंज मार्केट एक बेहतरीन मार्केट है। यहां पर नेट, शनील, कॉटन और सिंथेटिक हर तरह का कपड़ा मिल जाता है। भले ही ये मुस्लिम मार्केट है, लेकिन सभी लोग यहां पर मार्केट करने जा सकते हैं। ऐसा नहीं है कि बस मुस्लिम लोगों का ही सामान यहां पर मिलता है, लेकिन अगर जा रहे हैं तो मोल-भाव के बारे में पूछ कर जाइएगा, नहीं तो किसी ऐसे को लेकर जाएइगा जो मोल-भाव कर लेता हो।
शिवाला मार्केटशिवाला मार्केट वेडिंग शॉपिंग के लिए बहुत मशहूर है। यहां से आप वेडिंग लहंगा से लेकर साड़ियां भी बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस मार्केट की खासियत है कि यहां पर कपड़ों से लेकर थान के कपड़े और कटपीस भी मिलते हैं। शादी से जुड़ी हर जरूरत का सामान बहुत अच्छे और सस्ते दाम पर मिल जाता है, वो भी क्वालिटी से समझौता किए बगैर।
किदवई नगर मार्केटकिदवई नगर मार्केट में आपको सब कुछ अच्छे और वाजिफ़ दामों में मिल जाएगा। इसमें दो मार्केट हैं ‘40 दुकान’ और ‘त्रिवेणी मार्केट’। 40 दुकान में रोज़मर्रा के सामान के साथ कपड़े ख़रीद सकते हैं तो त्रिवेणी मार्केट में दुल्हन के लिए लहंगे भी बुक करा सकते हैं।
कर्नलगंज मार्केटअगर आपको कुछ अलग तरह के सलवार सूट और पैंट शर्ट खरीदनी हैं, तो ये दोनों बाजार बहुत पॉपुलर हैं। कर्नलगंज में गम्मू खां का छाता और नीची सड़क कर्नलगंज में सलवार सूट, पैंट-शर्ट ये दोनों ही चीजें बहुत ज्यादा बिकती है। इसके अलावा जनरलगंज में साड़ी ब्लाउज की सबसे ज्यादा वैरायटी देखने को मिलती है। यहां पर कई जगह तौल के हिसाब से भी कपड़ा मिलता है।