आज कल गुजरात में स्थित केवडिया बहुत चर्चा में है, कारण है यहां बनी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति जिसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से जाना जाता है। गुजरात के नर्मदा जिले मे स्थित केवडिया ने बहुत ही कम समय में पर्यटन में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां रोजाना हजारों को संख्या में सैलानी आते हैं। स्टेच्यू के साथ ही अन्य कई दर्शनीय स्थान भी यहां विकसित किये जा रहे हैं।आइये जानते हैं केवडिया में घूमने के लिए क्या क्या है।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनाई गई है जो दुनिया में सबसे ऊंची है। इसकी ऊंचाई 240 मीटर है जिसे बनाने में 33 महीने का समय लगा है और लगभग 3 हजार करोड़ की लागत आई है। इसे आप हेलीकाप्टर से भी देख सकते हैं। यहीं संग्रहालय भी है जिसमे ऑडियो विजुअल के मदद से सरदार पटेल के जीवन के बारे में बताया जाता है
सरदार सरोवर बांध स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर ही नर्मदा नदी पर बनाया गया सरदार सरोवर बांध है जो ग्रेविटी डैम है। इस बांध को सुबह के समय देखना बहुत ही अच्छा अनुभव होता है
पोईचा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आए लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर पोईचा नाम का एक छोटा सा गांव है जहां कई मंदिर हैं जिनमे स्वामीनारायण मंदिर, नीलकंठ धाम, कुबेर भंडारी, आदि प्रमुख हैं।
जरवानी वाटरफालयह झरना स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां ट्रेकिंग के साथ साथ वाइल्डलाइफ फोटाग्राफी भी की जा सकती है।
शूलपणेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से 105 किलोमीटर की दूरी पर यह अभ्यारण्य है जो लगभग 700 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां तेंदुआ, स्लोथ बियर, पेंगोलिन,उड़न गिलहरी, बार्किंग डियर देखे जा सकते हैं। यही पर शूलपणेश्वर महादेव का मंदिर भी है।