बना रहे हैं लद्दाख घूमने का प्लान, आपके लिए बड़े काम की है ये बातें

आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के फैसले के बाद से ही लद्दाख सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं जो कि पर्यटन के लिए भी बहुत पसंद किया जाता हैं। दूर-दूर तक फैली हरियाली, बर्फ से ढके पहाड़ और प्राकृतिक दृश्य मन मोहने वाले होते है। घूमने के शौकीन लोगों को लद्दाख जाने की ख्वाहिश जरूर होती हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने के लिए लद्दाख जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे जुड़ी कुछ बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी होता हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको उन बातों के बारे में।

- अगर आप पहली बार लद्दाख जा रहे हैं तो पहुंचते ही बाहर घूमने न निकलें। ज्यादा ऊंचाई के कारण कई बार लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। एक्यूट माउंटेन सिकनेस के बारे में आपने सुना होगा। इसलिए एक दिन रेस्ट करने के बाद ही बाहर जाएं। यह परेशानी ज्यादा ऊंचाई के इलाकों में जाने से होती है इसलिए यहां आप कैमिस्ट से एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भी जा सकते हैं जो 500 रुपए के आसपास मिल जाएगा।

- लद्दाख ट्रिप में सबसे जरूरी चीज है गर्म कपड़े। इन्हे साथ रखना न भूलें। मोटी जैकेट के अलावा कई लेयर के कपड़े सर्दी से बचने में ज्यादा कारगर होते हैं इसलिए हो सके तो लेयरिंग के लिए कई कपड़ें ज़रूर रखें।

- अगर आप पहली बार लद्दाख आए हैं और अभी भी मौसम के अनुकूल होने में समय लग रहा है तो स्थानीय फूड थुकपा और जौं से बनने वाली बियर चांग को पीने से बचें। कहीं ऐसा न हो स्थानीय फूड चखने के चक्कर में आपका पेट खराब हो जाए।

- खाने और ठहरने के अलावा लद्दाख में घूमने पर काफी खर्च होता है अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो शेयर टैक्सी कर सकते हैं जो स्थानीय टैक्सी स्टैंड से मिल जाएगी। लेकिन यह टैक्सियां भी ज्यादा लंबी दूरी तय नहीं करती हैं लेकिन आसपास घूमने के लिए सबसे बेस्ट हैं।

- लद्दाख नो प्लास्टिक जोन है इसलिए यहां प्लास्टिक का प्रयोग करना पूरी तरह से बैन है प्लास्टिक बोतल को यहां बने इकोलॉजिकल सेंटर में 7 रुपए में भरवाई जा सकती है आपको इन्हे कहीं भी फेंकना नहीं है। अगर लद्दाख में किसी दूरदराज के इलाके में घूमने भी जा रहे हैं तो पर्यावरण का ख्याल रखें और अनावश्यक कूड़ा वहां फेंकने के बजाय इसे अपने साथ ले जाएं और होटल में मौजूद कूड़ेदान में फेंके।

- यहां पब्लिक प्लेस और कैब के अंदर स्मोकिंग अपराध है आप ऐसा करने से बचें तो ज्यादा अच्छा रहेगा वरना ड्राइवर भी आपको नम्रता से टोक सकता है।

- लद्दाख में नंगे पैर, कंधे या शरीर के दूसरे अंगो का अनावश्यक प्रदर्शन न करें, वहां के स्थानीय लोग इसे बुरा मानते हैं खासकर धार्मिक स्थलों पर ऐसा करने से बचें। यहां लोग काफी नम्र होते हैं लेकिन किसी के बोलने से पहले ही आप ऐसा करने से बचें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

- लद्दाख का मौसम मिनटों में बदलता है बाहर देखने पर आपको गर्म मौसम लगेगा लेकिन एकदम से ही सर्द हवाएं चलने लगेंगी। अगर आपको ज़्यादा ठंड लगती है या आप ठंडे मौसम के आदी नहीं हैं तो अपने शरीर को ठंडे मौसम के अनुकूल बनाने के लिए लेह में एक दिन रुकें। इससे आपकी बॉडी को मौसम के अनुकूल होने में मदद मिलेगी। पहले दिन ही घूमने न निकलें।