भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस देता हैं आपको इन 10 देशों में गाड़ी चलाने की इजाजत

भारत की तंग गलियों में कार ड्राइविंग करने वाला शख्स कहीं पर भी गाड़ी चलाने में महारत हासिल कर सकता हैं। गाडी चलाने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज होता हैं आपका ड्राइविंग लाइसेंस। लेकिन जब बात विदेश में गाड़ी चलाने की आती हैं, तो लोगों के मन में सवाल उठने लगते हैं कि क्या उन्हें भारत के ड्राइविंग लाइसेंस पर वहां की चमचमाती सड़कों पर लांग ड्राइव करने का मौका मिल पाएगा? तो आपको बता दें कि दुनिया के कई ऐसे देश है जो भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता देते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कार ड्राइव करने के लिए आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट होना जरूरी है, आपका भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस ही काफी हैं। आइये जानते हैं इन देशों के बारे में...

स्विट्ज़रलैंड

मध्य यूरोप का यह देश जिसे दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है। यहां के नियम के मुताबिक आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर कंट्री साइड में 1 साल तक के लिए ड्राइविंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने के आधार पर यहां वाहन भी किराए पर ले सकते हैं, लेकिन आपका लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए।

न्यूजीलैंड

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें, इस देश में गाड़ी दौड़ाने के लिए आपका 21 साल का होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा आपका ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए। अगर आपका भारतीय लाइसेंस अंग्रेजी में नहीं है, तो आपको इसे न्यूजीलैंड सरकार से अंग्रेजी में करवाना होगा। दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में दो बड़े द्वीप और अन्य कई छोटे द्वीपों से बने इस देश में ड्राइविंग का एक अलग ही मजा है।

अमेरिका

यहां आप अपने इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए एक साल तक गाड़ी चला सकते हैं, इसके लिए आपका लाइसेंस वैध और अंग्रेजी में बना होना चाहिए। अगर वह अंग्रेजी में नहीं बना हो या वैध ना हो तो आप इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं। इसके अलावा आपको एक फॉर्म I-94 की कॉपी की भी जरुरत होगी, जिसमें अमेरिका में आपके आने की तारिख लिखी होगी।

फ्रांस

फ्रांसीसी इंजन का मजा तो आपने बहुत बार लिया होगा लेकिन आप इंडियन लाइसेंस की बदौलत फ्रांस की सड़कों पर ड्राइविंग का भी लुत्फ ले सकते हैं। ये देश अपने यहां आने वाले मेहमानों को उनके लोकल ड्राइविंग लाइसेंस पर 1 साल तक के लिए ड्राइविंग की अनुमति देता है। लेकिन इसके साथ एक शर्त ये है कि लाइसेंस फ्रांसीसी भाषा में भी होना चाहिए।

साउथ अफ्रीका

अमेरिका की ही यहां साउथ अफ्रीका में गाड़ी चलाने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस वैध और अंग्रेजी में होना चाहिए। क्योंकि गाड़ी को रेंट पर लेने के लिए आपको अपना ये लाइसेंस दिखाना होगा। साथ ही आपके लाइसेंस पर आपकी फोटो और सिग्नेचर होना जरुरी है।

ऑस्ट्रेलिया

आप भारत में ड्राइविंग के समान ऑस्ट्रेलिया में सड़क के बाईं ओर ड्राइव करते हैं। आप 3 महीने की अवधि के लिए न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र की सड़कों से ड्राइव कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपका DL अंग्रेजी में है और किसी भी भारतीय भाषा में नहीं है।

जर्मनी

भारत से जर्मनी घूमने आए लोग यहां 6 महीने तक इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए गाड़ी चला सकते हैं। यहां इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती। यहां जब भी गाड़ी चलाएं अपने साथ पूरे कागज रखें।

सिंगापुर

विश्व के प्रमुख बंदरगाहों और व्यापारिक केंद्रों में से एक यह देश दक्षिण एशिया में मलेशिया तथा इंडोनेशिया के बीच में स्थित है। यहां की सरकार विदेशी मेहमानों को उनके इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस पर 1 साल तक के लिए ड्राइविंग की अनुमति देती है। दुनिया भर के पर्यटकों के बीच ये देश काफी मशहूर है। इसके अलावा आप हांगकांग और मलेशिया भी ड्राइव कर सकते हैं।

कनाडा

ये बात तो आप सभी जानते होंगे कि कनाडा को मिनी पंजाब भी कहते हैं। अगर आप यहां की चौड़ी सड़कों पर गाड़ी चलाना चाहते हैं, तो आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए। भारतीय डीएल 60 दिनों के लिए वैध होता है जिसके बाद आपको देश में कार चलाने के लिए कनाडाई ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है।

यूनाइटेड किंगडम

आप यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सड़कों पर ड्राइव कर सकते हैं, जिसमें 1 साल की अवधि के लिए अपने भारतीय डीएल के साथ इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड शामिल हैं। कृपया ध्यान दें कि यूके केवल भारतीय डीएल के साथ ड्राइवरों को वाहनों के एक निश्चित वर्ग की अनुमति देता है और सभी को नहीं।