भारत की 5 सबसे खूबसूरत जगह, अपने पार्टनर के साथ ले यहाँ घूमने का मजा

अक्सर देखा गया है कि दिवाली की छुट्टियों में लोग अपने परिवार या पार्टनर के साथ घूमने जाना पसंद करते हैं और वे ऐसी जगहों का चुनाव करते हैं जो बेहद खूबसूरत हो और अपनी विशेषताओ के लिए जानी जाती हो। आज हम आपको अपने अनोखेपन और घूमने के लिए बेस्ट कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर अपने पार्टनर या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। तो आइये जानते है भारत की इन सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में।

* जम्मू-कश्मीर, ड्रॉस

लद्दाख का प्रवेश द्धार माना जाने वाला यह स्थान कारगिल एरिया में स्थित है। यह एशिया की दूसरी सबसे ठंडी जगहें मानी जाती है। यहां के पहाड़ों की खूबसूरती हर किसी का दिल जीत लेती है।

* सिक्किम, युमथंग घाटी

'फूलों की घाटी' की घाटी कही जाने वाली इस जगहें पर घूमने के लिए कई टूूरिस्ट आते है। इस मौसम में घूमने के लिए यह जगहें सबसे बेस्ट है। इन महीनों पर आप यहां अलग-अलग तरह के फूल देख सकते है।

* चेरापूंजी, नोहकलिखलि झरना

चेरापूंजी में स्थित यह झरना बेहद खूबसूरत है। इस शांत झरने की खूबसूरती का मजा लेने के लिए हर साल देश-विदेश से कई टूरिस्ट आते है।

* हिमाचल प्रदेश, खानजर

हिमाचल प्रदेश के इस शहर को 'भारत का स्विटज़रलैंड' भी कहा जाता है। एशिया के इस शहर में आप झीलें, पहाड़, जंगल और खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते है।

* तमिलनाडु, होगेनक्कल झरना

कावरी नदी में से होकर निकलने वाला इस झरना का दृश्य बेहद सुंदर होता है। भारत का नियाग्रा फॉल कहा जाने वाले इस झरने पर खूबसूरत घाटी का मजा ले सकते है।