अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो यह ऐसा समय है जो ट्रेवलर्स के लिए बेस्ट है। नर्म-नर्म सर्दी में ट्रेवलिंग का अपना ही मजा होता है और अगर इस सर्दी में खूबसूरत समुद्र के किनारे यानी बीच हो, तो क्या ही कहने। अगर आप समंदर की नीली-नीली लहरों के किनारे वक्त बिताना चाहती हैं जो आपके बजट में भी हो, तो गुजरात से अच्छी जगह और कोई नहीं है। हम आपको आज गुजरात के कुछ ऐसे बीच के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप भी कहेंगे ‘कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में…’ जी हां, क्योंकि यहां आपको देश में विदेश का एहसास मिलेगा। तो चलिए आपको इन बीच के बारे में बताते है ।
मांडवी बीचअगर आपको खूबसूरत सफेद रेत में बैठकर ढलते सूरज को देखना है तो इंटरनेशनल डेस्टिनेशन छोड़िए और पहुंच जाइये कच्छे के मांडवी बीच। यहां आपको खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जो आपकी यादों में बस जाएंगे। इस बीच में लाइन से विंडमील्स भी लगी हैं, जो इसे एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती है।
बेट आइलैंड बेट आइलैंड, जिसे बेट द्वारका या शंखधर के नाम से भी जाना जाता है, कच्छ की खाड़ी के मुहाने पर स्थित है। यहां सैलानी मंदिर, सफेद रेत के बीच और कोरल रीफ्स देख सकते हैं। इस आइलैंड से न केवल शानदार सनसेट दिखता है, बल्कि आप यहां लहरों के पास ढेर सारी एडवेंचर एक्टिविटीज़ और वॉटर स्पोर्ट्स का मज़ा भी ले सकती हैं।
गोपनाथ बीचखंभात की खाड़ी के तट पर भावनगर में स्थित यह बीच अपनी सफाई और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। चूना पत्थर की चट्टानों और एक समृद्ध और विविध पक्षी जीवन के साथ, यह बीच प्रकृति प्रेमियों और शहरों की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से दूर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए एक शानदार वीकेंड डेस्टिनेशन है।
नागोआ बीचदमन और दीव में स्थित नागोआ बीच देखकर आपको थाईलैंड की याद आ जाएगी।घोड़े की नाल के आकार का ये खूबसूरत बीच आपका मन मोह लेगा।ये ऐसे लोगों के लिए और भी खास है, जो भीड़-भाड़ से दूर कुदरत के नजारे लेना चाहते हैं।
चोरवाड़ बीचचोरवाड़ बीच गुजरात का एक ऐसा डेस्टिनेशन है, जहां खूबसूरत गावों के साथ ही स्थानीय संस्कृतियों और परंपराएं भी देखने को मिलती हैं।इसके अलावा यह ‘डूबती रेत’ के लिए भी जाना जाता है।हालांकि, यह थोड़ा खतरनाक है, लेकिन एडवेंचरस है।
डुमस बीचडुमस बीच गुजरात के सूरत में स्थित है। यह बीच अपने शांत पानी और शांत वातावरण के लिए काफी फेमस है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि इस बीच पर भूतों का बसेरा है, इसलिए रात में इस बीच पर रुकना मना है। वहां के लोगों का मानना है कि इस बीच के किनारे स्थित शव-दाह गृह में जिन आत्माओं को शांति नहीं मिलती है वो इस बीच पर अपना बसेरा बना लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि दिन में यह बीच काफी खूबसूरत लगता है। एक बार इस बीच को देखने जरूर जाएं।
पोरबंदर बीचगुजरात राज्य के पोरबंदर में स्थित पोरबंदर बीच सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है। फैमिली वेकेशन पर इस बीच का मजा ले सकते हैं। इस बीच पर बच्चों के लिए एक स्केटिंग रिंग भी है, जहां आप अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर सकते हैं। साथ ही यहां हर साल चौपाटी परिसर में जन्माष्टमी का मेला लगता है, जो लोगों की भीड़ बढ़ाने का एक प्रमुख कारण है।