रोमांचक गतिविधियों में से एक है हॉट एयर बैलून की यात्रा, देश की इन 7 जगहों पर लें इसका रोमांच

अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी से छुट्टी लेकर लोग घूमने जाते हैं ताकि अपनी दिमाग की थकान को दूर कर सकें। घूमने को लेकर सभी की एक विश लिस्ट रहती हैं कि उन्हें घूमने कहां जाना हैं या क्या करना हैं। ऐसे में कई लोगों की विश लिस्ट में हॉट एयर बैलून की यात्रा रहती हैं जो रोमांचक गतिविधियों में से एक है। हॉट एयर बैलून राइड के दौरान प्रकृति के नजारे देखना का अनुभव ही अपने आप में रोमांचित करने वाला है। हॉट एयर बैलून राइड का मजा आप अपने परिवार या दोस्तों किसी के साथ भी ले सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप भारत में किन-किन जगहों पर हॉट एयर बैलून एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

लोनावला

अगर आपको हॉट एयर बैलून का मजा लेना है तो महाराष्ट्र के लोनावला में जाया जा सकता है। जहां आपको इसकी सवारी के दौरान इस क्षेत्र की हरी−भरी हरियाली पहाडि़यों का नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप मुंबई में हैं तो महज डेढ़ घंटे का रास्ता तय करके आप इस खूबसूरत जगह पर पहुंच सकते हैं। यहां पर हॉट एयर बैलून का मजा लेने के लिए आपको प्रति व्यक्ति करीबन 6000 से 12000 रूपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं एक राइड के दौरान आपको करीबन 60 मिनट तक बैलून में घूमने का मौका मिलेगा।

आगरा

आगरा में आप ताजमहल के आसपास हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप गुब्बारे की सवारी के जरिए ताजमहल की खूबसूरती को निहार सकते हैं और मुगल काल के इस स्मारक के नजारे आसमां से देख सकते हैं। आप हॉट एयर बैलून के जरिए पास से ताजमहल की संरचना देख सकते हैं। अगर आप हनीमून ट्रैवल पर हैं तो यह राइड आपको रोमांचित करने वाला अनुभव प्रदान करेगी।

मनाली

एडवेंचर करने के लिए मनाली सबसे बेहतरीन स्थानों में से एक है। यहां हॉट एयर बैलून राइड के साथ-साथ कई रोमांचक गतिविधियों का मजा ले सकते हैं। हॉट एयर बैलून राइड करते समय आप शानदार बर्फ से ढकी पहाड़ियां और नदियों की लहरों के नजारों का मजा आसमान से उड़ते हुए ले सकते हैं। यकीन मानिए, इससे अच्छा, अविश्वसनीय और अद्भुत दृश्य आपको कहीं और नहीं मिलने वाला है। हॉट एयर बैलून राइड के लिए अक्टूबर से दिसंबर और मई से जुलाई के बीच का समय बेहद अच्छा है।

कर्नाटक

कर्नाटक के वेस्ट कोट में भी हॉट एयर बैलून का मजा लिया जा सकता है। यहां पर आप हॉट एयर बैलून की सवारी के साथ−साथ भारत के ऐतिहासिक शहर हम्पी की विभिन्न गुफाओं, मंदिरों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखने के लिए कुछ समय व्यतीत करें। हम्पी में स्मारकों और गुफा स्थलों को हजारों मीटर ऊपर से देखना का इससे बेहतर तरीका नहीं मिलेगा। बैलून राइड यहां के सभी उम्र के लोग के बीच बेहद ही लोकप्रिय है।

भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हॉट एयर बैलून राइड करने के लिए एक बेस्ट जगह है। झीलों के शहर के नाम से प्रसिद्ध भोपाल में हॉट एयर बैलून राइड पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है और यह जीत स्टेडियम से होती है। भोपाल में इस राइड्स की कीमत लगभग 2-3 हज़ार के बीच में होती है और लगभग 2 घंटे का होता है। यहां आप परिवार ,दोस्तों और पार्टनर के साथ मस्ती कर सकते हैं।

दिल्ली NCR

भारत की राजधानी दिल्ली हॉट एयर बैलून राइड के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। यहां पर्यटक आसमान से दिल्ली के खूबसूरत दृश्यों का मजा ले सकते हैं। इस बैलून में बैठकर आप ग्रेटर नोएडा, दमदमा झील और नीमराना का नजारा देख सकते हैं। उड़ानें सुबह 6:00 बजे या शाम 4:00 बजे और शाम 7:00 बजे से शुरू की जाती हैं, लेकिन ये समय मौसम के अनुसार भी बदल सकता है। दिल्ली में हॉट एयर बैलून राइड का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च के बीच है।

जयपुर

पिंक सिटी कहे जाने वाले जयपुर में घूमने के अलावा आप हॉट एयर बैलून की सवारी का मजा भी ले सकते हैं। हॉट एयर बैलून को एंजॉय करने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं। जयपुर में आप हॉट एयर बैलून के जरिए खूबसूरत महल, ऐतिहासिक किलों और कई सुंदर झीलों के नजारों को देख सकते हैं। राजस्थान के पुष्कर में हॉट एयर बैलून की सवारी कराई जाती है।