गर्मियों के साथ ही लोग घूमने के प्लान बनाने लगते है और आमतौर पर हिमाचल या उत्तराखंड घूमने को निकल जाते है। जब बात राजस्थान की आती है तो लोगों को लगता है कि राजस्थान घूमने के लिए सर्दियां बेस्ट है। इसी वजह से गर्मियों के मौसम में लोग राजस्थान जाना छोड़ देते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए राजस्थान के ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां आप इस तपती गर्मी में भी जा सकते है और अपनी छुट्टियों का मजा उठा सकते है।
माउंट आबू
राजस्थान के मसूरी नाम से मशहूर माउंट आबू अपने हिल स्टेशन और खूबसूरत पहाड़ों के लिए फेमस है। यहां की हरी-भरी पहाड़ियां और झील गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन में एक से है। माउंट आबू अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। साथ ही यहाँ कई ऐतिहासिक मंदिर और वास्तुकला है जो आपको अपना दीवाना बना देगा। यहां आप नक्की झील पर बोटिंग एन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा आप माउंट आबू नेशनल पार्क भी देख सकते हैं। माउट आबू का दिलवाड़ा मंदिर अपनी खूबसूरत और जटिल नक्काशी के लिए जाना जाता है।
कुम्भलगढ़ और रणकपुर
रणकपुर अरावली रेंज में बसा एक गांव है। यह हिल स्टेशन अपने हरे भरे जंगल और खूबसूरत आर्ट के लिए जाना जाता है। रणकपुर गांव में राजस्थान के बड़े शहरों ऐ आये लोग वीकेंड मनाने जाते है और अपनी छुट्टियां एन्जॉय करते है। राजस्थान के गाँव की यह जगह ठंडी और शांत है आपके वेकेशन को बेस्ट बना देगी। रणकपुर गाँव में आपको जैन सम्प्रदाय के खूबसूरत मंदिर देखने को भी मिलेंगे। इसके अलावा आप यहां कुम्भलगढ़ किला और स्वर्ण जैन मंदिर भी घूम सकते हैं। वेकेशन और मजेदार बनाने के लिए आप कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में सफारी कर सकते हैं।
अचलगढ़
अरावली रेंज में बसा अचलगढ़ हिल राजस्थान के बेस्ट हिल स्टेशनों में से एक है। यह भी माउंट आबू से लगभग 11 किमी की दूरी पर है। हरियाली से घिरा अचलगढ़ हिल स्टेशन की खूबसूरती देख आपको शांति मिलेगी। अचलगढ़ की चोटी से आप माउंट आबू शहर की खूबसूरती का नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां अचलगढ़ का किला भी घूम सकते है। झील और अचलेश्वर मंदिर जाना न भूलें।
गुरु शिखर
गुरु शिखर को गुरु की चोटी भी कहा जाता है। इस चोटी से आप खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। यह शिखर भी माउंट आबू हिल स्टेशन के पास ही है। इसे दत्तात्रेय के नाम पर रखा गया है। जो एक बार भिक्षु के रूप में इस पहाड़ी पर रहने आए थे। अगर आप भीड़.भाड़ से अलग शांति में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर हिल स्टेशन है। यहां आप दत्तात्रेय मंदिर के दर्शन भी सकते हैं। इसके अलावा आप यहां ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं। टेस्टी नाश्ते और सुबह की ट्रैकिंग का लुफ्त उठाने के लिए आप गुरु शिखर को अपनी वेकेशन लिस्ट में शामिल कर सकते है।
सज्जनगढ़
राजस्थान की पहाड़ी पर स्थित सज्जनगढ़ पैलेस अपनी खूबसूरती के लिए राजस्थान ही नहीं देशभर में जाना जाता है। तपती गर्मियों में आप इस पैलेस में वेकेशन के लिए जा सकते हैं। यहां कई झीले हैं जहां आप बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इस पैलेस का निर्माण सज्जन सिंह ने करवाया था। लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद काम रुक गया था। इसके बाद फिर महाराणा फतेह सिंह ने इसे फिर से शुरू किया। लगभग 10 साल बाद यह पैलेस बनकर तैयार हुआ। इस पैलेस से आप उदयपुर में सनसेट और सनराइज देख सकते हैं।