धरती पर स्वर्ग : कश्मीर

 गर्मियों का मौसम आ गया है और ऐसे में  कही  बाहर घूमने का अरमान हर किसी का होता है। हमारे भारत में कई ऐसे स्थल है जिनकी खूबसूरती आप के मन को मोह लेगी। कश्मीर के पर्यटन स्थल सिर्फ गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। चारों ओर बिछी हुई बर्फ की सफेद चादर, चीड़ के पेड़ों से गिरते बर्फ के टुकड़े  मन को मोहित करती है। यहाँ देखने के लिए गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम तथा पटनीटाप है।

गुलमर्ग ( Gulmarg )

गुलमर्ग कश्मीर संभाग के बारामूला जिले में स्थित है। यह श्रीनगर से 57 किलोमीटर की दूरी पर है। यात्री बस से श्रीनगर से गुलमर्ग दो घंटों में पहुँचा जा सकता है। यहाँ की हरे भरी वादिया आप को एक पल के लिए स्थिर कर देगी।

सोनमर्ग( Sonmarg )

सोनमर्ग समुद्र तल से 2,730 मीटर की ऊँचाई पर कश्मीर संभाग में स्थित सोनमर्ग सुंदरता के मामले में अपनी एक मिसाल है। यहाँ पर घुड़सवारी, ट्रैकिंग, गोल्फ, फिशिंग आदि की पूरी सुविधा है।

पटनीटाप ( Patnitop )

पटनीटाप कश्मीर का खूबसूरत और मशहूर पर्यटक स्थल है। जम्मू से 108 किलोमीटर की दूरी पर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर स्थित यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। घने देवदार और चीड़ के पेड़ो से घिरा और समुद्रतल से 2004 मीटर ऊँचा पटनीटाप जमीन पर स्वर्ग का अहसास करवाता है।