भूत-प्रेत की कहानिया सुनने में काफी रोमांचित लगती हैं, लेकिन लाभी सामना हो जाये तो यह सोच कर ही डर लगने लगता हैं। जब कभी आप बाहर कहीं किसी होटल में रुके और आपको ऐसा अहसास हो कि वहाँ पर भूत हो तो फिर। अब आप सोच रहे होंगे कि किसी होटल में थोड़े ऐसा होता होगा। तो हम आपको बताना चाहेंगे भारत के कुछ ऐसे होटल्स के बारे में जहां भूतों का वास हैं। इनमें से कुछ होटल तो ऐसे हैं, जिसमें रुकने की ख्वाहिश हर व्यक्ति की होती हैं। तो आइये जानते हैं इन भूतिया होटल्स के बारे में।
* ताज होटल, मुंबई :
मुंबई का ताज होटल, अपने ठाठ-बाट की वजह से पूरी दुनिया में पॉपुलर है। लेकिन क्या आपको पता है कि यहां पर भी किसी की आत्मा भटकती है? नहीं जानते तो बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि होटल का ब्लू प्रिंट तैयार करने वाले फ्रेंच आर्किटेक्ट डब्लू। ऐ की आत्मा आज भी इस होटल में भटकती है। होटल के स्टाफ के अलावा कई लोगों ने बिल्डिंग के पुराने विंग में उन्हें देखे जाने की बात कही है। कहा जाता है कि जब उन्होंने देखा कि इमारत के सामने का हिस्सा उलटी दिशा में बनाया गया है, तब उन्होंने होटल के पांचवे माले से छलांग लगा दी।
* राज किरन होटल, मुंबई :
कुछ परनोर्मल एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोनावला स्थित ‘राज किरन होटल’ भारत के भूतिया होटल्स की सूची में सबसे ऊपर आता है। इस होटल का एक कमरा आत्माओं कि चपेट में है। यहां रह चुके लोगों का कहना है कि रात के समय कोई उनकी चादर खींचता है। कुछ लोग यह भी बताते हैं कि जब वो देर रात में उठते हैं तो कमरे में नीले रंग की लाइट जल रही होती है और कोई अजीबो-गरीब आवाजें निकालता है। कभी-कभार उन्हें किसी ने घायल करने की कोशिश भी की है।
* रामो जी फ़िल्म सिटी, हैदराबाद :विश्व का सबसे बड़ा स्टूडियो कॉमप्लेक्स होने के साथ-साथ रामो जी फ़िल्म सिटी ट्यूरिज़म का भी सबसे बड़ा केंद्र है। दरअसल, यह फिल्म सिटी निज़ाम सुलतान के युद्ध भूमि पर बना है, इस कारण से रामो जी फ़िल्म सिटी में स्थित होटल्स भुतहे माने जाते हैं। कहा जाता है कि यहां मृत सैनिकों की आत्माएं भटकती हैं। यहां के निवासियों का कहना है कि कई बार उंचाई पर बैठे लाइट-मैन को किसी अदृश्य ताकत ने धक्का दिया है तो कई बार खाली बाथरूम का दरवाजा जोर-जोर से पीटने की आवाजें आई है।
* बृज राज भवन, कोटा :
178 साल पुराना बृज राज भवन किसी समय राजस्थान के सबसे अमीर परिवार का महल हुआ करता था। 1980 में इसे एक हेरिटेज होटल के रूप में बदल दिया गया। ऐसा कहा जाता है कि इस महल में ‘मेजर बर्टन’ का भूत है। 1857 की लड़ाई में ब्रिटिश सैन्य अफ़सर मेजर बर्टन और उनके दो बेटों को सिपाहियों ने इस भवन के सेंट्रल हॉल में मार दिया था। इस होटल के गार्ड के अनुसार, ‘मेजर बर्टन’ का भूत किसी को कुछ कहता नहीं है, लेकिन ड्यूटी न करने पर गार्ड को चांटा ज़रूर पड़ जाता है। कहा जाता है कि इस भूत को डिसिप्लिन पसंद है।
* सवॉय होटल, मसूरी : 1902 में बना यह होटल देश का प्रसिद्ध भूतिया होटल है। अंग्रेजी शासन काल में इस होटल में एक ब्रिटिश लड़की की हत्या की गई थी जिसकी आत्मा आज भी अपने हत्यारे को ढूंढ़ रही है। इस स्थान को सीरियल किलिंग से भी जोड़ कर देखा जाता है लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि इन हत्याओं के पीछे उसी लेडी ऑर्मे का हाथ है।