गोवा की कमी पूरा करते हैं गुजरात के ये 8 खूबसूरत समुद्री तट, बिताएं यहां अपना यादगार समय

घूमने के शौकीन लोग गोवा के बीच अर्थात समुद्री तट की चाहत रखते हैं। लेकिन कई बार प्लानिंग के बाद भी गोवा नहीं जा पा रहे हैं, तो आप गुजरात का रूख कर सकते हैं जहां भी कई ऐसे खूबसूरत समुद्री तट हैं जो गोवा की कमी पूरा करते हैं। गुजरात के समुद्री बीचेज की सुंदरता और आसपास के प्रकृति का मनोरम दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं। यहां लोग कुछ दुनियादारी को भूलकर समुद्र की लहरों और दूर तलक के क्षितिज को देखने आते हैं। गोवा के शोरगुल से दूर किसी शांत जगह की तलाश कर रहे हैं, तो गुजरात के इन खूबसूरत समुद्री तटों का दीदार करना बेहतर रहेगा। यहां के लिए आप फैमिली, दोस्त और बच्चों के साथ छुट्टियां प्लान कर सकते हैं। आइये जानते इन गुजरात के इन बीच के बारे में...

मांडवी बीच

गुजरात के कच्छ में स्थित मांडवी बीच सनसेट के खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है। वहीं मांडवी बीच पर भीड़ भाड़ कम होने के कारण समुद्र का पानी भी काफी साफ नजर आता है। ऐसे में मांडवी बीच पर आप न सिर्फ सनसेट के शानदार नजारों को कैमरे में कैद कर सकते हैं बल्कि घोड़े और ऊंट की सवारी करके बीच को अच्छी तरह एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

तीथल बीच

गुजरात राज्य के वलसाड जिले में स्थित तीथल बीच की सुंदरता देखने लायक है। इसे यहां का पिकनिक स्पॉट भी कहा जाता है। तीथल बीच की रेत का रंग एकदम काला है, जिसकी वजह से इसे काली रेत वाले समुद्र तट के रूप में भी जाना जाता है। अरब सागर के तट पर स्थित यह बीच फैमिली और बच्चों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट है। यहां बीच के किनारे बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था है, साथ ही यहां आप बच्चों के संग कैमल राइड का भी मजा ले सकते हैं। अगर आप भी गुजरात घूमने जा रहे हैं तो इस खूबसूरत बीच पर घूमना बिल्कुल ना भूलें।

सोमनाथ बीच

सोमनाथ पूरी दुनिया में सोमनाथ मंदिर के लिए फेमस है। इस मंदिर में 12 आदि ज्योर्तिलिंग हैं। जो भी सोमनाथ जाता है वो इसी मंदिर को देने की हसरत से जाता है। कोई भी सोमनाथ में सोमनाथ बीच को देखने का प्लान नहीं बनाता है। ये बीच बेहद खूबसूरत है लेकिन मंदिर की वजह से ये जगह कम फेमस है। इसलिए अगर आप सोमनाथ मंदिर जाते हैं तो इस बीच को भी जरूर देखें। ये बीच सोमनाथ मंदिर के बिल्कुल पास में ही है। यहाँ का नजारा देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे। प्रकृति और आस्था का यहाँ शानदार संगम है। अहमदाबाद से सोमनाथ की दूरी 410 किमी है।

माधवपुर बीच

गुजरात का माधवपुर बीच कई फंक्शन्स के सैलिब्रेशन के लिए मशहूर है। वहीं माधवपुर बीच की सैर करके आप समुद्र में मस्ती करने के साथ-साथ ऊंट की सवारी, लोकल चीजों की शॉपिंग और गुजरात के फेमस फूड का भी स्वाद चख सकते हैं।

चोरवाड़ बीच

गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले में स्थित चोरवाड़ बीच पर आप सुकून के पल बिता सकते हैं। अगर आपको शहर के शोर-शराबे से दूर सुकून का आनंद लेना है और पानी का शोर सुनना है, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है। यहां आप समुद्र की तेज लहरों को देख सकते हैं। इस बीच से आप सनसेट के नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही यहां की ठंडी हवाएं आपका मन मोह लेगी, लेकिन ध्यान रखें यह बीच स्विमिंग के लिए सही नहीं है। यहां आप बोटिंग, पैरा सैलिंग और घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं।

द्वारका बीच

अहमदाबाद से लगभग 439 किलोमीटर की दूरी पर स्थित द्वारका को भगवान कृष्ण की नगरी कहा जाता है। ऐसे में कई भक्त दूर-दूर से द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने गुजरात आते हैं। वहीं नए साल का जश्न मनाने के लिए आप द्वारका बीच का भी रुख कर सकते हैं। द्वारका बीच की सैर न्यू ईयर पर आपके लिए रिलैक्सिंग थैरेपी का काम कर सकती है।

चौपाटी बीच

ये बीच गुजरात के पोरबंदर में है। वही पोरबंदर, जहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। इसी पोरबंदर में एक शानदार बीच है, चौपाटी। ये बीच गुजरात के सबसे साफ बीच में से एक है। यहाँ का नजारा पूरे पोरबंदर का सबसे खूबसूरत नजारा है। यहाँ आपको डूबते हुए सूरज को देखना चाहिए। यकीन मानिए आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा। इस बीच के पास में ही कीर्ति मंदिर है जिसको आप देख सकते हैं। अहमदाबाद से पोरबंदर की दूरी 394 किमी है। आपको एक बार तो इस बीच को देखना चाहिए, आपको खुद की इसकी खूबसूरती का अंदाजा लग जाएगा।

दुमस बीच

पूरे भारत का ये इकलौता बीच है जो जितना खूबसूरत है उतना डरावना भी है। डरावना इसलिए है कि चारों तरफ काली रेत फैली हुई है। जिसे देखकर भुतिया वाली फीलिंग आती है। खासकर जब रात को यहाँ लोग आते हैं तो ये काली रेत लोगों को अच्छा फील नहीं कराती है। इसके बावजूद ये बीच गुजरात के सबसे खूबसूरत बीच में से एक है। आपको इस जगह की कहानी और अनुभव करने के लिए दुमस बीच जरूर जाना चाहिए। ये बीच सूरत में हैं और सूरत से अहमदाबाद की दूरी 250 किमी. है।