इन शहरों में रहने पर सरकार खुद देती है पैसे

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी आजीविका के लिए अपना शहर या गाँव छोड़कर दूसरी जगह जाते हैं और कमाई के साधन ढूंढते हैं। इसलिए जरूरी होता है कि वहाँ की सरकार अपने लोगों के लिए नए रोजगार उजागर करें और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के नए अवसर प्रदान करे। ऐसी ही सोच के साथ दुनियाभर के कई शहर हैं जहां पर सरकार की तरफ से लोगों को पैसे दिए जाते हैं ताकि उन्हें दूसरी जगह ना जाना पड़े। आज हम आपको उन्हीं शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की सरकार की तरफ से लोगों को वहाँ रहने के पैसे दिए जाते हैं।

* कनाडा, सस्केचेवान

कनाडा के इस शहर में रहने वाले लोगों में से जो भी ग्रेजुएट होता है उसे सरकार 20 हजार डॉलर देती है। सरकार यह पैसे लोगों को खुद का बिजनेस खोलने के लिए देती है।

* अमेरिका, डेट्रोइट मिशिगन

इस छोटे से शहर में काम न आने के कारण यहां की अबादी में तेजी से गिरावट आ रही थी। इसी कारण सरकार ने एक नई मुहिम शुरू की, जिसके चलते जो भी यहां रहेगा उसे अपना काम शुरू करने के कुछ धनराशि दी जाएगी।

* कनाडा, नायग्रा फॉल

नायग्रा फॉल कनाडा और अमेरिका का सबसे खूबसूरत और उंचा वॉटर फॉल है। यहां के ग्रेजुएट लोगों को भी सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे देती है लेकिन दो साल बाद सरकार द्वारा दिए गये पैसों को किस्तों के हिसाब से चुकाना भी पड़ता है।

* स्पेन, पोनगा

इस छोटे और खूबसूरत शहर को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते है। यहां की सरकार ने इस गांव के लिए एक खास कानून बनाया है, जिसके चलते इस गांव में रहने वाले हर कपल को सरकार पैसे देती है।

* नीदरलैंड, एम्सटर्डम

नीदरलैंड के यह सबसे खूबसूरत शहर हयूमैनिटिज और सोशल साइंस की पढ़ाई के लिए देश-विदेश में मशहूर है। इस शहर की सरकार के अनुसार यहां रहने वाले हर शख्स को 67 हजार रूपए दिए जाते हैं।