लंबी दूरी की यात्रा को कम समय में तय करने का सबसे अच्छा जरिया हैं हवाई सफ़र। कई लोग अपने काम से आए दिन फ्लाइट यानी हवाई जहाज का सफ़र करते हुए नजर आते हैं। वहीँ, कई लोग ऐसे होते हैं जो आजतक फ्लाइट में नहीं बैठे हैं और पहली बार के सफ़र के दौरान उंचाइयों और दुर्घटना से घबराते हैं। इसी के साथ ही उनके मन में इसका पूरा प्रोसेस समझने में भी घबराहट होती हैं कि कैसे-क्या होगा। पहली बार फ्लाइट में यात्रा करने वाले हैं, तो ऐसे में आपको डरना नहीं बल्कि उत्साहित होना चाहिए। ऐसे में हम पहली बार यात्रा करने वालों के लिए कुछ सुझाव और जानकारी लेकर आए हैं ताकि आप बिना झिझक के सुरक्षित और अद्भुत यात्रा का अनुभव ले सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...
टिकट बुकिंग के समय सभी जानकारी देंअगर आप पहली बार प्लेन में सफ़र करने जा रहे है तो हम आपको बता दे आप किसी भी ऑनलाइन पोर्टल से हवाई टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुकिंग करते समय ध्यान रखने की अपना मोबाइल नंबर और जानकारी एयरलाइन को पूरी और सही दें। ताकि अगर उड़ान में देरी हो रही है या फ्लाइट रिशेड्यूल हो रही है, तो एयरलाइन कंपनी आपको एसएमएस या कॉल करके सूचित कर सके। टिकट बुकिंग में कोई भी गलत जानकारी बाद में आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
फ्लाइट किस एयरपोर्ट से मिलेगी इसे जांचेअगर आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने वाले है, तो आपकी फ्लाइट किस एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी इसकी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। आमतौर पर एयरपोर्ट से कौन सी फ्लाइट उड़ान भरेगी इसकी जानकारी टिकट पर लिखी होती है। यदि आपके टिकट पर यह जानकारी नहीं है, तो एयरलाइन कंपनी को तुरंत कॉल करें और यह जानकारी प्राप्त करें। क्योंकि छोटे शहरों में केवल एक ही हवाई अड्डा होता है, लेकिन कुछ कुछ बड़े शहरों में दो-दो हवाई अड्डे होते है। इसीलिए यात्रा से पहले फ्लाइट कहा से उड़ान भरेगी इसकी जानकारी होना आवश्यक है।
आवश्यक दस्तावेजअक्सर हम किसी भी यात्रा पर जाते समय हड़बड़ी में बहुत सी चीजे और दस्ताबेज ले जाना भूल जाता है। इसीलिए अगर आप पहली बार प्लेन में सफ़र करने जा रहे है तो अपने साथ एयर टिकट की हार्ड कॉफी के साथ सॉफ्ट कॉपी यानी ई-टिकट ले जाना ना भूलें क्योंकि बिना टिकट के एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं होगी। इसके बिना, आपको बोर्डिंग पास नहीं मिलेगा और आपकी यात्रा रद्द हो सकती है। यदि आपके पास ई-टिकट है, तो उस पर अपनी पहचान साबित करने के लिए, आपको एक पहचान पत्र, जैसे आधार, पैन या पासपोर्ट, आदि ले जाना होगा।
सही पैकिंग करेंजब हम फ्लाइट से यात्रा कर रहे होते हैं, तो एयरलाइन सामानों को लेकर बेहद स्पेसिफिक रहती है। सबसे पहले जहां आप जा रहे हैं, वहां के मौसम के अनुसार आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है उनके बारे में प्लानिंग कर लें। साथ ही एयरलाइन के बारे में ये भी जांच लें कि वो कितने वजन तक सामान को लोड करने की अनुमति दे रही है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए सभी एयरलाइनों के अलग-अलग नियम हैं। कुछ ऐसी सूची भी होती हैं, जो चेक इन बैग में पैक की जा सकती हैं, लेकिन हैंड बैग में नहीं, उस सूची का पालन भी जरूर करें। यदि आपके सामान का वजन एयरलाइंस के दिशानिर्देशों में उल्लिखित वजन से अधिक है, तो आप हवाई अड्डे पर अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान कर सकते हैं और अतिरिक्त सामान के साथ उड़ान भर सकते हैं।
समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें हवाई जहाज में यात्रा करने से पहले समय का विशेष ध्यान रखें, अगर आप एयरपोर्ट देरी से पहुचते है तो आपकी फ्लाइट मिस भी हो सकती है। बस या ट्रेन की तरह, केवल 20-25 मिनट पहले हवाई अड्डे पर ना पहुंचें। अगर आप भारत से घरेलू उड़ान पकड़ रहे हैं, तो हवाई अड्डे पर लगभग 1-1.5 घंटे पहले पहुंचें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा कर रहे हैं, फिर लगभग 3-4 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। क्योंकि एयरपोर्ट पर चेकिंग और इमिग्रेशन में काफी समय लगता है ।
बोर्डिंग पास
आमतौर पर बस या ट्रेन की यात्रा में टिकट लेते हैं और सीट पर बैठते हैं, लेकिन हवाई यात्रा के मामले में ऐसा नहीं है। आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक करके बोर्डिंग पास लेना होगा, जिससे आपको प्लेन में एंट्री मिलती है। पहले आपको हवाई अड्डे पर जाकर जिस एयरलाइन्स में टिकट बुक कराई है उस काउंटर पर टिकट दिखाकर बोर्डिंग पास लेना होगा, और फिर उसी बोर्डिंग पास को दिखाकर आपको फ्लाइट में एंट्री मिलती है।
बैठने की सीट चुनेअधिकांश एयरलाइंस टिकट बुकिंग करते समय आपको सीट चुनने का विकल्प प्रदान करते है। इसीलिए अगर आप पहली बार प्लेन में सफ़र करने वाले हैं, और आपको ऊंचाई से डर लगता है तो खिड़की के पास की सीट का चुनाव ना करते हुआ बीच की या गली साइड की सीट का चुनाव करे। जहाँ आप केबिन में आसानी से उठ सकते हैं और घूम पाएंगे।
हवाई अड्डे के लाउंज में प्रतीक्षा करें अधिकांश हवाई अड्डे में निजी एयरलाइनों के लाउंज हैं जो हवाई अड्डे के बाकी हिस्सों की हलचल से शांत और शानदार हैं। जो आमतौर पर क्लब के सदस्यों या अभिजात वर्ग के यात्रियों के लिए आरक्षित होते हैं। लेकिन अगर आप एयरपोर्ट फ्लाइट के समय से पहले पहुच जाते है और उडान भरने से पहले अपना कुछ समय शांत माहौल में व्यतीत करना चाहते है। तो आप एक निश्चित शुल्क का भुगतान करके एयरपोर्ट के लाउंज में समय व्यतीत कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु ना रखेंदोस्तों अगर आप एयरपोर्ट जा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके बैग में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु जैसे चाकू छुरी या ज्वलनशील पदार्थ आदि ना हो क्योंकि अगर ऐसा पाया जाता है तो आप को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया जाएगा।
सकारात्मक सोच के साथ यात्रा की शुरुआतअगर आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे है, तो यात्रा की सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप अपनी यात्रा सकारात्मक सोच और फ्रेश माइंड के साथ प्रारंभ करें। यात्रा से पहले किसी भी तरह के डर या नकारात्मक सोच को दूर रखें। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति की तरह व्यवहार करते हैं, जिसके पास उड़ान भरने का डर नहीं है, तो यकीन मानिये आप खुद को बहुत ही शांत और आरामदायक महसूस करेगे।
फ्लाइट क्रू से मिलेंयदि आप पहली बार फ्लाइट में सफ़र करने वाले है तो उड़ान भरने से पहले आप फ्लाइट के स्टाफ या क्रू से मिलकर फ्लाइट के नियम, सावधानियों को अच्छी तरह से जान सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके मन में कोई यात्रा से संबंधित शंका है तो आप उन से कह सकते है।