सस्ते में लेना चाहते हैं घूमने का मजा, इन टिप्स की मदद से जेब पर कम पड़ेगा बोझ


घूमना सभी को पसंद आता हैं और सभी अपनी दैनिक दिनचर्या की चिंताओं से मुक्ति पाते हुए रिलैक्स होने के लिए घूमने जाना पसंद करते हैं। मध्यम वर्गीय अपने परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग करते हैं लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत आती हैं बजट की जिसके कारण कई बार प्लान कैंसिल भी करना पड़ता हैं। ऐसे में आप अच्छे से प्लानिंग करते हुए ऐसे ट्रैवल डेस्टिनेशन पर घूमने जाते हैं, जहां अधिक खर्च न हो। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप सस्ते में घूमने का मजा ले सकते हैं और इनसे आपकी जेब पर भी बोझ कम पड़ेगा। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...


सस्ती उड़ानों के माध्यम से यात्रा करें

अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन में घूमने के लिए सुपर-लक्जरी एयरलाइन सेवाओं का चयन न करें। आप इकोनॉमी क्लास एयरलाइनों के माध्यम से यात्रा करके भारी मात्रा में बचत कर सकते हैं। ऐसी एयरलाइन का चयन करें, जो अपने यात्रियों को अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराती हैं।

बुद्धिमानी से अपनी जगह चुनें

अगर आप दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों की यात्रा करते वक्त कुछ अच्छी रकम बचाना चाहते हैं, तो आपको एशिया की खूबसूरत जगहों का विकल्प चुनना चाहिए। उन जगहों का चयन करें जहां भारतीय मुद्रा ज्यादा हो।


ट्रेन से करें यात्रा

यात्रा के दौरान पैसे बचाने के लिए ट्रेन एक अच्छा विकल्प है। ट्रेन अन्य साधनों की तुलना में सस्ता ट्रांसपोर्ट है, वहीं ट्रेन में सफर के भी अपने ही फायदे हैं। जैसे आप आराम से यात्रा तो कर ही सकते हैं, साथ ही कई स्थानों के शानदार नजारों का लुफ्त भी उठा सकते हैं। अन्य यात्रियों से बातचीत के साथ ही उनके कल्चर और शहर के प्रसिद्ध जगहों के बारे में जान सकते हैं। सबसे जरूरी बात कि ट्रेन में सफर कम खर्चीला होता है।

स्थानीय खाना

आप किसी भी जगह पर जाते हैं तो खाने में व्यय अनिवार्य होता है। कुछ जगहों पर खाना महंगा हो सकता है। ऐसे में जिस भी लोकेशन को घूमने गए हैं, वहां का लोकल फूड जरूर ट्राई करें। वहां का लोकल स्ट्रीट फूड सस्ता और बजट में भी होगा और क्षेत्रीय व्यंजन के स्वाद को भी प्रदान करता है।


ऑफ सीजन करें यात्रा

सस्ती यात्रा करने के लिए आप लोकेशन पर ऑफ सीजन जाने का प्लान कर सकते हैं। ऐसे समय में होटल से लेकर रेस्टोरेंट तक में पैसे बच जाते हैं। इसके अलावा अन्य चीजें भी काफी सस्ती हो जाती है। ऑफ सीजन यात्रा का एक फायदा इस कोरोना काल में ये भी है कि भीड़ कम होने के कारण आपकी संक्रमण से भी सुरक्षा हो सकती है।

पहले से प्लान कर लें ट्रिप

अच्छी और सस्ती यात्रा के लिए पहले से ही ट्रिप को प्लान कर लें। इससे आपको समय मिल जाएगा लोकेशन को लेकर कई रिसर्च करने का। जैसे- जिस जगह पर आप जा रहे हैं वहां कौन से होटल में आप रुक सकते हैं। होटल कहां और कितना सस्ता मिल सकता है। वहां घूमने के लिए किस तरह के ट्रांसपोर्ट का सहारा आप ले सकते हैं। कितने पैसे में आप घूम सकते हैं

एडवांस में बुकिंग करें

आप जब भी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले से ही टिकट बुक कर लें, ताकि ग्यारहवें घंटे के रद्द होने या इस तरह की अन्य गड़बड़ी से बचा जा सके। लेकिन साथ के साथ डिस्काउंट या ऑफर पर भी नजर रखें। होटल बुकिंग के लिए, प्री-बुकिंग के बजाय सीधे मालिकों के साथ बातचीत करना बेहतर है, खासकर तब जब आप आप ऑफ-सीजन जा रहे हैं।