शांति के लिए समंदर के किनारे बैठना कौन पसंद नहीं करता और सोचिये अगर आपको पानी के बीचों बीच ही रहने को मिले तो कैसा लगेगा। दौड़भाग भरी जिंदगी से दूर और प्रकृति के बीचों बीच रुकने का अहसास आपको एक नए जोश,नयी ऊर्जा से भर देगा। ऑस्ट्रेलिया से केरेबियन देशों में लगभग हर जगह टापुओं पर होटल बने हुए हैं जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ यादगार छुट्टिआं बिता सकते हैं। समन्दर किनारे बने हुए इन होटल्स में आप बीच वॉलीबाल जैसे गेम्स के साथ साथ सनबाथ का भी मजा ले सकते है। साथ ही साथ आप लजीज सीफूड का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं। अगर आप इन छुट्टिओं में बाहर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो टापुओं पर बने इन होटलों के बारे में जरूर सोचिये। हालाँकि इनके लिए आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा हल्की करनी पद सकती है।
लकूला आइलैंड
यह होटल फिजी में नारियल के पेड़ों के बीच में साढ़े तीन हजार एकड़ में फैला हुआ अपने आप में स्वर्ग से कम नहीं है। यहाँ पारम्परिक फिजी शैली में पच्चीस विलाज बने हुए हैं जिनमे सभी में प्राइवेट गार्डन और स्विमिंग पूल हैं, इसमें पांच रेस्टोरेंट्स हैं जिनमे आप अपना पसंदीदा सीफूड का मजा ले सकते हैं।
कैप जुलुका केरेबियन कंट्री अंगुला में बना हुआ ये आइलैंड होटल अपनी विशालता के लिए जाना जाता है। चारों और नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ कैप जुलुका अपने सीफूड के लिए भी मशहूर है । यहाँ की एक और खासियत है की हर कमरे की बालकनी समुद्र की और खुलती है।
सोनेवा जानी
मालदीव में बना हुआ ये होटल मल्टीलेवल विलाज के लिए जाना जाता है। कमरों की खिड़कियों से आप पानी के जीवों को आसानी से निहार सकते हैं। होटल के पास ही आप स्कूबा डाइविंग और सर्फिंग का भी मजा ले सकते हैं।
नाका आइलैंड :
नाकायाइ टापू के उत्तर पश्चिम में बहुत ही शांत , एकांत वातावरण में ये होटल बना हुआ है। यहाँ से आप फुकेत के बीचों का नजारा देख सकते हैं। साथ ही यहाँ से सूर्यास्त का बहुत ही सुन्दर नजारा दिखाई देता है।
क्लिफ होटल,जमैका
कैरेबियन देश जमैका में पहाड़ की छोटी चोटी पर बना हुआ ये होटल सनबाथ लेने के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहाँ बीच पर बैठ कर आप फिशिंग का भी मजा ले सकते हैं। कैरेबियन देशों के दूसरे होटलों की तुलना में यह होटल थोड़ा सस्ता है लेकिन सुविधायें बहुत ही विश्वस्तरीय हैं।