घूमने के लिहाज से बेहतरीन माना जाता हैं फरवरी का महीना, करें देश की इन 10 जगहों को एक्सप्लोर

जनवरी के महीने को समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इसके बाद फरवरी का महीना शुरू हो जाएगा। यह महीना छोटा होने के साथ ही वैलेंटाइन वीक की वजह से ख़ास हो जाता हैं। लेकिन बात घूमने की करें तो आपके लिए यह बेस्ट साबित होगा क्योंकि फरवरी एक ऐसा महीना है, जहां सर्दियां खूबसूरत वसंत में खिल उठती हैं। इस महीने में रातें सर्द और दिन थोड़े गर्म होने लगते हैं, जिस वजह से हर कोई इस मौसम में घूमने जाना पसंद करता हैं। ऐसे में अब तक सर्दियों के डर से कहीं नहीं गए हैं तो ये आखिरी मौका है। आज इस कड़ी में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां फरवरी के महीने में माहौल बेहद खुशनुमा हो जाता हैं और घूमने का पूरा मजा आता हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...


धारचूला

वैसे तो उत्तराखंड में पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और हसीन जगहें हैं, लेकिन अगर आप उत्तराखंड की किसी अनसुनी और अनोखी जगह जाना चाहते हैं तो फिर आपको धारचूला पहुंचना चाहिए। खूबसूरत और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ो, देवदार के वृक्ष और घने जंगलों से घिरा धारचूला कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। फ़रवरी में यहां न ही अधिक ठंड पड़ती है और न ही अधिक गर्मी। यहां की हसीन वादियों में दिलरुबा के साथ सुकून भरा पल बिता सकते हैं। धारचूला में आप पार्टनर संग ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य जौलजीबी, काली नदी और चिरकिला बांध जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

गोवा

गोवा हर तरह के वेकेशन के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। आप चाहे एडवेंचर लवर हो या पार्टी लवर, गोवा आपकी हर तरह की इच्छाओं पर खरा उतरेगा। आप स्वच्छ, शांत समुद्र तटों का आनंद लेने के लिए नार्थ गोवा या साउथ गोवा जा सकते हैं। गोवा में लोग बीच का मजा लेने के साथ-साथ यहां वॉटर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठाने जरूर आते हैं। बिना किसी डाउट के ये जगह फरवरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, दूधसागर जलप्रपात, किला अगुआड़ा और सलीम अली पक्षी अभयारण्य यहां की देखने लायक जगहों में आते हैं।

नालागढ़

हिमाचल की हसीन वादियों में फ़रवरी के महीने में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और रोमांटिक जगहें हैं। कपल्स शिमला, कुल्लू-मनाली या डलहौजी आदि जगहों पर जाते रहते हैं, लेकिन अगर आप पार्टनर संग हिलाचल जा रहे हैं तो नालागढ़ जा सकते हैं। दिल्ली से लगभग 296 किमी दूरी पर मौजूद यह हसीन जगह पार्टनर के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां मौजूद गोबिंद सागर झील, नालागढ़ फोर्ट ,मजाथल वन्यजीव अभयारण्य और यादविंद्र गार्डन जैसी रोमांटिक जगहों पर पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं।

कुर्ग

कुर्ग भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। कहा जाता है कि कुर्ग और स्काॅटलैंड में काफी समानताएँ हैं। यहाँ के पहाड़, जंगल और प्रकृति की खूबसूरती कुछ एक जैसी ही है। फरवरी में यहाँ का मौसम सुहावना होता है, ना बहुत ज्यादा ठंडा और गर्मी तो बिल्कुल भी नहीं होती है इसलिए फरवरी में कुर्ग सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह बन जाता है। यहाँ आप वायनाड वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, मदिकेरी किला और निसारगधमा वाटरफाॅल्स देख सकते हैं। कुर्ग पहुँचने के लिए सबसे नजदीक एयरपोर्ट मैंगलोर है। कुर्ग रेल और सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

द्वाराहाट

अल्मोड़ा की हसीन वादियों में दिलरुबा के साथ घूमने एक से एक बेहतरीन और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, लेकिन जो मज़ा द्वाराहाट में है वो मज़ा आपको किसी अन्य जगह नहीं मिलेगी। रानीखेत से लगभग 34 किमी की दूरी पर मौजूद यह शहर प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इस शहर किस सबसे खास बात यह है कि यहां बहुत कम भीड़ रहती है। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि 7वीं और 10वीं शताब्दी में यहां कई मंदिर बनवाए गए थे।

आगरा

दिल्ली से कुछ ही किमी दूर आगरा भी फरवरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में आता है। आगरा की आन-बान-शान ताजमहल तो है ही, लेकिन यहां ऐसे कई और स्मारक भी हैं, जिनकी वजह से पर्यटक यहां सबसे ज्यादा घूमने के लिए आते हैं। साथ ही फरवरी का महीना ऐतिहासिक स्मारकों को देखने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। ताजमहल, आगरा का किला, अकबर का मकबरा यहां के कुछ ऐसे आकर्षण हैं, जिन्हें देखने के लिए न सिर्फ देसी बल्कि विदेशी सैलानी भी आते हैं।

सिक्किम

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की खोज करते समय, वार्षिक लोसर महोत्सव का अनुभव करने के लिए सिक्किम जैसे राज्यों की यात्रा करने के लिए फरवरी में यात्रा करना सबसे अच्छा समय हो सकता है। लोसार त्योहार तिब्बती नव वर्ष के लिए सिक्किम में पारंपरिक उत्सव का समय है। उत्सव के दौरान आप पारंपरिक गुम्पा नृत्य और स्वादिष्ट भोजन का अनुभव कर सकेंगे।

हमीरपुर

चंडीगढ़ से लगभग 178 किमी की दूरी पर मौजूद हमीरपुर एक छोटा पर बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। हमीरपुर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के वृक्ष और घने जंगलों से घिरा हुआ एक खूबसूरत जगह है। फ़रवरी में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना होता है। अगर आप पार्टनर के साथ सुकून भरा पल बिताना चाहते हैं तो फिर यहां आपको ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां आप सुजानपुर टीहरा, नदौन और कमलाह फोर्ट जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

ऊटी

जब ऊटी का नाम आता है तो घूमने का मन अपने आप कर जाता है। हर किसी ने फिल्मों से ऊटी को तो देखा ही होगा। तब सबकी बकेट लिस्ट में ये हिल स्टेशन जुड़ ही जाता है। ऊटी जाने के लिए सबसे अच्छा वक्त फरवरी का है। क्या आपको पता है कि ऊटी एक निक नेम है। इस जगह का सही नाम है उदगमंदलम, जिसे ब्रिटिशों ने दिया था। उदगमंदलम बोलने में थोड़ा कठिन है, तब इसे ऊटी कहा जाने लगा। ऊटी का नेचर बेहद खूबसूरत और सुकून वाला है, आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आएगी। इस खूबसूरती को देखने के लिए जब आप यहां आएं तो ऊटी लेक, टाॅय ट्रेन, बाॅटेनिक्ल गाॅर्डन और दोडबेट्ट ट्रेक कर सकते हैं। ऊटी जाने के लिए सबसे नजदीक एयरपोर्ट कोयंबटूर और रेलवे स्टेशन मेट्टुपलयम है।

केरल

केरल भारत में फरवरी में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। हरे भरे नजारों के साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह सबसे बेस्ट मानी जाती है। अगर आप यहां आ ही रहे हैं, तो राज्य के बैकवॉटर का मजा लेना बिल्कुल न भूलें। एलेप्पी, मुन्नार, कन्नूर, वर्कला, वायनाड राज्य के कई प्रसिद्ध स्थानों में आते हैं। हिल स्टेशनों के अलावा, आपको यहां बहुत सारे समुद्र तट देखने को भी मिल जाएंगे। चाय के बागान, मसाले के बागान, झरने, वन्यजीव अभ्यारण्य यहां के कुछ प्रमुख आकर्षणों में आते हैं।