आप जब भी कभी बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो वहां ठहरने के लिए किसी होटल में रूकते हैं। होटल का चुनाव अपनी सुविधा और व्यवस्था के अनुसार किया जाता हैं। आप कई ऐसे होटल में ठहरे होंगे जहां आपको आधुनिक सुविधा का फायदा मिला होगा। लेकिन कुछ होटल ऐसे हैं जो अपनी सुविधाओं और खानपान के लिए नहीं बल्कि अनोखेपन के लिए जाने जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसे होटल भी हैं जो जमीन पर नहीं बल्कि पानी के अंदर बनें हैं। जी हां, ये अंडरवाटर होटल पानी के नीचे का अद्भुद नजारा पेश करते हैं जो हर किसी को हैरानी में डालते हैं। इन खूबसूरत और आलिशान होटलों में रहने के साथ-साथ कई तरह की सुख-सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं। आइये जानते हैं इन प्रसिद्द अंडरवाटर होटल के बारे में...
क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस, दुबई क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस दुबई का मशहूर अंडरवाटर होटल है। क्रिसेंट हाइड्रोपोलिस बहुत ही महंगा और कई सारी सुविधाओं से लैस दुबई का मशहूर अंडरवाटर होटल है। जहां ज्यादातर सेलिब्रिटीज और शाही परिवार ही ठहरते हैं। कमरों से लेकर डाइनिंग एरिया, मीटिंग हॉल और इनडोर गेमिंग एरिया तक सभी कुछ ग्लास से बना है। इसी कारण समुद्र के अंदर मौजूद मछलियों और अन्य जीवों को आसानी से देखा जा सकता है। यहां हरे कुछए और हॉक्सबिल भी देखने को मिल सकते हैं।
मांता रिसॉर्ट, अफ्रीका अफ्रीकी महाद्वीप के पाम्बा आईलैंड पर बना है मांता रिसॉर्ट। ये यहां का पहला अंडरवाटर रिसॉर्ट माना जाता है। समुद्र के कई फीट नीचे बसे इस तीन मंजिला होटल में कई सुविधाएं मौजूद हैं। इस होटल में खूबसूरत मछलियों, वाटर डेक के साथ रात रात गुजारने का मौका मिलता है होटल के कमरे से समुद्र के अंदर का नजारा ठहरने वालों को बेहद आकर्षित करता है। इसकी गहराई 13 फीट है।
पोजेडॉन रिजॉर्ट, फिजी दुनियाभर में अपनी ख़ूबसूरती के लिए मशहूर फिजी देश में भी अंडरवाटर होटल बना हुआ। समुद्र के 40 फीट नीचे बने इस आलिशान होटल में 22 कमरे, एक रेस्टोरेंट और एक बार भी है। इसके साथ ही यहां लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, बैंक्वेट हॉल और स्पा सुविधाएं भी मौजूद हैं। इस होटल के कमरे से आप विशाल समुद्री जीवन और सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। इस होटल के कमरे से आपको ब्लू व्हेल्स, बॉटल नोज डॉल्फिन और रंग बिरंगी काउनफिश देखने को मिल सकती हैं।
हुवाफेन फुशी, मालदीवये होटल मालदीव में बना है और इसकी सबसे ख़ास बात यही है कि इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। ये बाहर से लेकर अंदर तक बहुत खुबसूरत बना है, इसमें एक इनडोर स्टेडियम भी है, इस होटल में भी आपको समुद्र का एक बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है। इस होटल की खास बात ये है कि इसका निर्माण पानी के अंदर बेहद खूबसूरत तरीके से किया गया है। इतना ही नहीं, इस होटल के बाहरी हिस्से को भी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है।
द शिमाओ, चीनचीन के द शिमाओ होटल को गुफा होटल के नाम से भी जाना जाता है। ये होटल चीन के सोंगजियांग में पहाड़ों के बीच बना हुआ है। इस होटल में 19 मंजिले हैं और यह होटल पानी के 100 मीटर अंदर तक बना हुआ है। चीन के इस आलिशान अंडरवाटर होटल में 380 कमरे हैं। यह होटल ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिन्स द्वारा डिजाइन किया है।