भारत के इन बाजारों में जरूर ले शॉपिंग का मजा, मिलता है सस्ता और अच्छा सामान

आजकल आपने महसूस किया होगा कि लोग शॉपिंग के लिए बहुत कम जाते हैं क्योंकि उनकी साड़ी हसरतें ऑनलाइन शॉपिंग से पूरी हो जाती हैं। हांलाकि ऑनलाइन शॉपिंग करना रिस्की हो सकता हैं क्योंकि बिना सामान की जानकारी और देखे बिना यह थोडा मुश्किल होता हैं। ऐसे में हमारी सलाह आपको यही है कि आप बाहर बाजार में जाकर शॉपिंग करें। इसलिए आज हम आपके लिए देश के कुछ प्रसिद्द बाजारों की जानकारी लेकर आए हैं जहाँ सस्ता और अच्छा सामान मिलता है और आप मोल-भाव भी कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन बाजारों के बारे में।

* इंगो का शनिवार रात का बाज़ार, गोआ

गोआ के अरपोरा में यह रात का बाज़ार सबसे बड़ा बाज़ार है। हर टूरिस्ट जो गोआ जाता है, उसके लिए इस बाज़ार में जाना समझ लीजिए आवश्यक है। ख़ास बात है कि वहाँ पर सिर्फ़ गोआ के ही नही, युरोप के व्यापारी भी अपना सामान बेचने आए होते हैं।

* पुष्कर बाज़ार, पुष्कर

राजस्थानी कारीगरी से बने बैग, वॉल हॅंगिंग, कढ़ाई की हुई शिल्पकृति और भी कितना कुछ साज-सज्जा का सामान मिलेगा आपको पुष्कर बाज़ार में। इतना ही नहीं, रंग-बिरंगे राजस्थान की छाप आप अपने साथ ले जा सकते हैं मशहूर राजस्थानी “बंधिनी” के रूप में।

* जनपथ, दिल्ली

दिल्ली के दिल में बसे कनॉट प्लेस में स्तिथ जनपथ एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कपड़ों और जूतों से लेकर एलेक्ट्रॉनिक्स का सभी सामान मिलता है। बस ज़रूरत है आपकी मोल-भाव की क्षमता की! जितनी अच्छी सौदेबाज़ी कर पाएँगे, उतना फ़ायदा आपका।

* फ़ैशन स्ट्रीट, मुंबई

मुंबई की फ़ैशन स्ट्रीट युवाओं के लिए सोने की ख़ान की तरह है। एक ही लाइन में ढेरों स्टॉल्स पर अपनी पसंद के कपड़े, जूते, बेल्ट्स वगेरह चुनिए और खरीद लीजिए। लेकिन हाँ, असली और नकली की पहचान कर लीजिएगा ज़रा ध्यान से। सच में एकदम लेटेस्ट फ़ैशन के कपड़े मिलते हैं यहाँ पर।

* न्यू मार्केट, कोलकाता

कोलकाता के इस सबसे पुराने बाज़ार को हॉग्स मार्केट के नाम से भी जानते हैं। शॉपिंग करने वालों के लिए तो यह जन्नत है। 2000 से ज़्यादा स्टॉल्स में अपनी पसंद की सारियाँ लीजिए और साथ में खरीदिए सस्ते गहने, हैंडबैग और भी ना जाने कितना कुछ।

* सदर बाज़ार, आगरा

आगरा का सिर्फ़ ताज महल ही मशहूर नहीं है, सदर बाज़ार में भी हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। सब मिलेगा आपको यहाँ, चमड़े की दुकानें, कपड़ों के स्टाल, पेठे की मिठाई, हस्तगरी का सामान और इतना कुछ कि आप सोचते रह जाएँगे कि क्या लें और क्या ना लें।