दिल्ली के इन बाजारों में मिल रहे हैं सस्ते जूते, भूल जाएंगे ऑनलाइन खरीददारी!

आजकल का समय ऑनलाइन खरीददारी का हैं जहां लोग ऑनलाइन तलाशते हैं कि कहां सस्ती चीज मिल रही हैं, खासकर कि जूते-चप्पल। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के लिए अनेकों लुभावने ऑफर मौजूद होते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि देश की राजधानी दिल्ली में कुछ बाजार ऐसे हैं जो इतने सस्ते में जूते-चप्पल बेचते हैं कि आप इनकी ऑनलाइन खरीददारी करना ही बंद कर देंगे। ये बाजार उनके लिए भी काफी अच्छे हैं जो लोग कम रुपयों में ट्रेंडी शूज खरीदना चाहते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दिल्ली के उन बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप सस्ते में फुटवियर खरीद पाएंगे। आइये जानते हैं इन बाजार के बारे में:

चांदनी चौक

दिल्ली के चांदनी चौक से ज्यादातर लोग परिचित होंगे। यहां पर आपको किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म की अपेक्षा सस्ते दाम पर जूते-चप्पल मिल जाते हैं। चांदनी चौक में फर्स्ट कॉपी जूते 300 रूपये से लेकर 1000 रूपये के अंदर तक में मिल जाते हैं। इसके अलावा कई ब्रांडेड जूतों पर यहां तगड़ा डिस्काउंट मिलता है। यहां ब्रांडेड स्नीकर्स भी आपको कम पैसे में मिलते हैं, चांदनी चौक खासकर जूतों के थोक बाजार के लिए जाना जाता है।

चोर बाजार

दिल्ली का चोर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां आप हर तरह का सामान खरीद सकते हैं। वुडलैंड, क्लार्क्स, स्टीव मैडेन और ज़ारा के जूते लगभग यहां 500 रुपए में मिलते हैं। इस बाजार में ब्रोग्स, ऑक्सफ़ोर्ड, चमड़े के जूते, सैंडल और फ्लिप-फ्लॉप भी हैं, जिनकी कीमत यहां काफी कम है। बस आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, यहां के थान में से आपको जूते खरीदने पड़ेंगे और वो भी काफी पेशेंस के साथ। चोर बाजार में आप जूते 500 रुपए में खरीद सकते हैं।

जनपथ

दिल्ली का जनपथ मार्केट चांदनी चौक की तरह ही बहुत मशहूर है। यहां पर आपको अच्छे ब्रांडेड जूते भारी डिस्काउंट के साथ मिलते हैं। जनपथ बाजार जहां से शुरू होता है, वहां मौजूद तिब्बती बाजार की आखिरी तीन दुकानों पर आपको कम दामों में जूते मिलते हैं। जूती, कोल्हापुरी और एथनिक स्लिप-ऑन सैंडल की खरीदारी भी यहां से की जा सकती है। इसके अलावा मात्र 100 रूपये में अच्छे से अच्छे स्लीपर्स भी मिल जाते हैं।

आर्य समाज मार्केट

आपने इस मार्केट का नाम ज़रूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फेमस मार्केट उत्तम नगर में मौजूद है। इस मार्केट को लेकर कहा जाता है कि यहां ट्रेंडिंग आउटफिट से लेकर सस्ते-सस्ते फुटवियर मिलते हैं। यहां आप लगभग 150 रुपये से लेकर 400 रुपये के अंदर एक में एक बेहतरीन और डिजाइनर हिल्स खरीद सकते हैं। ब्रांडेड फुटवियर की कॉपी भी यहां सकते हैं।

करोल बाग

दिल्ली करोल बाग को यूपीएससी की तैयारी करने वालों का हब कहा जाता है लेकिन आपको बता दें कि यहां का बाजार भी सस्ते सामानों के लिए पूरे देश में फेमस है, यहां पर आप सस्ते और अच्छे जूतों की खरीदारी कर सकते हैं, जहां पर ब्रांडेड जूते 400 रूपये तक की शुरुआती रेंज में मिल जाते हैं।

चप्पल वाली गली

दिल्ली में मौजूद सदर बाज़ार के बारे में तो आप जानते ही होंगे। अगर नहीं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मार्केट में चप्पल वाली गली सबसे पुरानी गली है जहां सस्ते से सस्ता ब्रांडेड चप्पल, ब्रांडेड हिल्स, ब्रांडेड सैंडिल आदि चीजें खरीद सकते हैं। इस मार्केट के बारे में कहा जाता है कि यहां 20-30 रुपये के अंदर भी चप्पल मिल जाते हैं जिसमें चमड़े की चप्पल भी शामिल है।

महिपालपुर फैक्टरी आउटलेट

ये एक बाजार नहीं है, बल्कि बजट के साथ जूते पहनने वालों के लिए एक पूरी गली है। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें महिपालपुर रोड पर कई फैक्ट्री आउटलेट दिखते होंगे। चूंकि इन फैक्ट्रियों में स्टॉक काफी जमा रहता है, इसलिए यहां जूतों की कीमत एमआरपी से काफी कम दर पर होती है। एडिडास, नाइके, वुडलैंड, प्यूमा और रीबॉक कुछ ऐसे आउटलेट हैं, जिन्हें आप काफी अच्छी-अच्छी डिजाइनिंग के साथ बढ़िया कीमतों पर खरीद सकते हैं। आपको एमआरपी पर आमतौर पर 30 से 40% की छूट मिल जाएगी।