सफाई के लिए इन देशों ने निकाले है बेहतरीन तरीके जो बने एक मिसाल

भारत की प्रगति में सफाई एक ऐसा मुद्दा है जो रोड़ा बना हुआ हैं और इसके लिए पूरे देश में स्वच्छता अभियान भी चल रहा है जिसके तहत लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा हैं और कचरे को फेंकने के लिए घर के बाहर तक कचरा गाडी भेजी जा रही हैं। हांलाकि ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही है। लेकिन इसी के साथ जरूरत होती है एक ऐसे आईडिया की जो लोगों को भी बहुत पसंद आये और वे खुद आगे होकर स्वच्छता की ओर कदम बढाए। दुनिया के कुछ देशों ने क्रिएटिव आइडियाज से अस्वच्छता की समस्या से निजात पा लिया है। अगर हम भी अपने देश को पूरी तरह से स्वच्छ बनाना चाहते हैं, तो दुनिया के इन देशों से सबक ले सकते हैं।

* स्वीडन

क्या आप ऐसे देश के बारे में सोच सकते हैं, जो कूड़ा बाहर से मंगाता हो? नहीं न? स्वीडन ऐसा ही करता है। यहां हर 300 मीटर पर एक रीसाइकिल कैंप है। यहां के लोग दवाई की बोतलों को कूड़े में नहीं फेंकते, दुकान पर या किसी Pharmacist को दे देते हैं। अगर हम ऐसा कुछ करते हैं, तो हमारे देश की मेडिकल वेस्ट की समस्या भी कम हो सकती है।

* फ़्रांस

फ़्रांस में सुपर मार्केट्स खाना नहीं फेंक सकते। यहां बचे हुए खाने को ग़रीबों को या फिर जानवरों को खिलाना अनिवार्य है। अगर खाने की चीज़ें Expired हो जाती हैं, तो इसके लिए जुर्माना भरना पड़ता है। यानि एक साथ तीन काम, ग़रीबों का पेट भर जाता है, खाना भी बर्बाद नहीं होता और वेस्ट भी मेनेज हो जाता है।

* इंडोनेशिया

इंडोनेशिया में बहुत कम लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस था। टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन होने के कारण यहां गंदगी भी उतनी ही होती थी। यहां की सरकार ने एक अनोखी पहल शुरू की, जिसके अंतर्गत उन्होंने कूड़ा रीसाइकिल करने के बदले मेडिकल इंश्योरेंस देना शुरू किया। ये अभियान यहां काफ़ी हद तक सफ़ल भी हुआ।

* कोलंबिया

कोलंबिया एकमात्र ऐसा देश होगा, जहां कूड़ा देने पर गिफ़्ट वाउचर मिलता है। मशीन में कूड़ा डालो और वाउचर पा लो।