कर रहे हैं सस्ती प्री-वेडिंग फोटोशूट लोकेशन की तलाश, दिल्ली की ये 6 जगहें रहेगी बेस्ट

शादियों का सीजन जारी हैं और हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हर रस्म और सेलेब्रेशन करना पसंद करता हैं। आजकल शादियों में प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन बहुत बढ़ गया हैं। कई लोग अपने कम बजट के कारण लोकेशन नहीं मिल पाने के कारण इसे कैंसिल कर देते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए दिल्ली की कुछ बेहतरीन जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो अपने लुक के लिए जानी जाती हैं और यहां सस्ते में प्री-वेडिंग फोटोशूट हो जाएगा। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन, दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए यह जगह बेस्ट है। यहां पर आप मोहम्मद शाह के मकबरे, सिकंदर लोधी के मकबरे, शीशा गुबंद और बारा गुबंद जैसे स्मारकों में अलग-अलग पोज़ में बेहतरीन फोटोज़ क्लिक करवा सकते हैं।

हौज खास विलेज

साउथ दिल्ली में स्थित हौज खास विलेज, दिल्ली की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। यह एक बेहद खूबसूरत जगह है जहां पर आपको ऐतिहासिक किला और झील देखने को मिल जाएंगे। अगर आप शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो हौज खास विलेज में झील और फोर्ट पर डिफरेंट पोजेज़ में फोटो क्लिक करवा सकते हैं।

गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेस

साउथ दिल्ली में स्थित गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेस एक बेहद खूबसूरत जगह है। यह करीब 20 एकड़ में फैला है और खूबसूरत पेड़-पौधों से घिरा हुआ है। प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए यह जगह बेहद लोकप्रिय है। हालांकि, यहां पर आपको फोटो खिंचवाने के लिए टिकट लेना होगा।

अग्रसेन की बावली

अगर आप हिस्टॉरिकल और अनोखे तरीके से प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो दिल्ली में स्थित अग्रसेन की बावली जाएं। इस ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है।

हुमायूं मकबरा

दिल्ली मैं स्थित मुगल स्मारकों में से एक, हुमायूं मकबरा प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए अच्छा ऑप्शन है। हरे-भरे बगीचे और वाटर चैनल से घिरे हुमायूं के मकबरे पर आप शानदार फोटो क्लिक करवा सकते हैं।

कुतुब मीनार

दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार दुनिया के सात अजूबों में से एक है। यह मीनार कई महत्वपूर्ण स्मारकों से घिरा हुआ है। अगर आप ऐतिहासिक स्मारकों के बीच फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।