इन 5 विदेशी मुद्राओं की कीमत भारतीय मुद्रा की तुलना में है बेहद कम

देश-विदेश की सैर करना हर कोई चाहता है। घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता। हर कोई चाहता है कि यहां-वहां घूमकर मूड ताजा कर लिया जाए। आमतौर पर विदेशों में छुट्टियां मनाने से पहले व्यक्ति चार बार सोचता है। कारण कि उसे लगता है कि पता नहीं कितना महंगा पड़ेगा। मगर जनाब, कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर थोड़े से पैसे में काम चल जाएगा।आज हम आपको ऐसे कुछ देशों के बारे में बताने वाले हैं जहां की करंसी की कीमत भारतीय करंसी की तुलना में बेहद कम है। आपको बता दें कि इन मुद्रा दरों में थोड़ा बदलाव भी हो सकता है।

#वियतनाम
यहां की करेंसी है डोन्ग। वर्तमान में एक रुपए के मुकाबले एक डोन्ग की कीमत है 355.83 डोन्ग। मतलब इतने पैसे की चीज खरीदने के लिए आपको केवल 1 ही रुपया खर्च करना पड़ेगा।

# इंडोनेशिया
यह दक्षिणपूर्व एशिया का देश है, जिसकी राजधानी है जकार्ता। यहां की करंसी है Rupiah। वर्तमान में वहां एक रुपए के मुकाबले Rupiah की वेल्यू 208.70 Rupiah है।

#लाओस
यहां की करंसी है कीप। वर्तमान में यहां एक रुपए के मुकाबले कीप की वेल्यू 129.66 कीप है।

# कम्बोडिया
यहां कि करंसी है राइल। वर्तमान में एक रुपए के मुकाबले एक राइल की कीमत है 63.40 कम्बोडियन राइल।

#तंजानिया
तंजानिया की करंसी है तंजानियाई शिलिंग। एक भारतीय रुपए के मुकाबले शिलिंग की कीमत है 35.07 शिलिंग। यहां का किलिमंजारो माउंड बहुत फेमस है।