फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंद की जाती हैं ये खास लोकेशन, जानें इनके बारे में

भारत कई चीजों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। हिमालय, ताजमहल,योगा के अलावा जो दुनियाभर में भारत को एक नई पहचान दिलाता है वो है यहां का फ़िल्म उद्योग। बॉलीवुड के नाम से जाना जाने वाला यह उद्योग आज भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इन फिल्मों की शूटिंग वैसे तो दुनिया भर में कई जाने लगी है पर भारत में शूटिंग के हिसाब से कुछ खास लोकेशन हैं । आइये जानते हैं कुछ लोक्शन्स को और उन फिल्मों को भी जिन्हें इन स्थानों पर शूट किया गया है।

रोहतांग पास

हिमाचल में स्थित इस बर्फिली जगह पर 'जब वी मेट', 'हाइवे' जैसी फिल्मों को शूट किया गया है।

पैंगोंग झील

लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में स्थित यह झील '3 इडियट्स' के आखिरी सीन में दिखाई गई है जब रणछोड़ दास से उसके दोस्त मिलते हैं। लक्ष्य और टशन जैसी फिल्में भी यहां शूट हुई हैं। 'सनम रे' गीत की शूटिंग भी यहीं हुई है।

गुलमर्ग

कश्मीर में स्थित गुलमर्ग (Gulmarg) में कई फिल्मों को शूट किया जा चुका है। 'आप की कसम', 'बॉबी', 'ये जवानी है दीवानी', 'हैदर', और 'हाइवे' को यहां शूट किया गया है।

उदयपुर

उदयपुर के शाही महल कई फिल्मों में शूट किए जा चुके हैं। द बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड हॉटल, ऑक्टोपसी, राम लीला, ज्वेल ऑफ द क्राउन आदि कई फिल्मों की यहां शूटिंग की जा चुकी है।

बनारस

आज कल बनारस और उत्तरप्रदेश के शहर फ़िल्म जगत की पसंदीदा जगह बन गए हैं। हाल के दिनों में रांझणा और मसान की पटकथा तो इस शहर के इर्द गिर्द ही घूमती है। यहां के घाटों पर शाम के वक्त की जाने वाली गंगा आरती बहुत ही शानदार लगती है। साथ ही यहाँ की तंग गलियां भी कई फिल्मों में दिखाई जा चुकी हैं।