आजकल देखने को मिल रहा है कि लोग अपने घूमने के लिए ऐसी जगहों का चुनाव कर रहे हैं जहां वे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकें। कई लोगों की विश लिस्ट में विभिन्न तरह की एडवेंचर एक्टिविटी होती हैं जिन्हें करने के लिए वे ट्रिप प्लान करते हैं। आजकल बंजी जंपिंग और स्काई डाइविंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के अलावा वॉटर स्पोर्ट्स भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां वॉटर स्पोर्ट्स के रोमांच का मजा लिया जा सकता हैं, फिर वह चाहे रिवर राफ्टिंग हो या स्कूबा डाइविंग। आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
अंडमानअंडमान के आसपास भारत के बेस्ट स्कूबा डाइविंग साइट्स भी मौजूद हैं, जहां पर अंडरवाटर एडवेंचर का आप भरपूर आनंद ले सकते हैं। कई निजी कंपिनियां लोगों को इस एक्टीविटीज की सुविधा हैं। अंडमान में पैरासेलिंग, जैट स्काइंग, बोटिंग और सर्फिंग कर सकते हैं। अंडमान आइलैंड बंगाल की खाड़ी में स्थित है। यहां पर बैस्ट वॉटर स्पोर्ट्स स्कूबा डाइविंग, स्नोरकेल्लिंग और अंडर सी वॉकिंग रहती है। यहां के हैवलॉक आईलैंड पर सबसे ज्यादा स्कूबा डाइविंग होती है। 45 मिनट की डाइव के लिए 15 मिनट की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है।
गोकर्णाकर्नाटक के करवाड़ के तटीय क्षेत्र में स्थित गोकरणा एक छोटा सा शहर है। यहां ओम बीच पर सबसे ज्यादा वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध है। इस बीच पर सर्फिंग भी सीख सकते हैं। यहां कई सर्फिंग स्कूल हैं जो सर्फिंग कोर्स करवाते हैं। अगर आपको बीच पर घूमने का शौक है तो गोकरणा आपके लिए बेस्ट वेकेशन स्पॉट है। नीले समुद्र और साफ रेत के बीच पर्यटकों की छुट्टियां और भी ज्यादा खुशनुमा हो जाती हैं। तीर्थस्थल के साथ-साथ गोकर्णा में आपको समुद्रतट पर घूमने का मौका भी मिलेगा।
लक्षद्वीपअगर आपको वॉटर स्पोर्ट्स के तौर पर स्कूबा डाइविंग जैसे अंडर-वॉटर एडवेंचर्स का शौक है तो इसके लिए लक्षद्वीप एक आदर्श विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि यहां स्कूबा डाइविंग के लिए कई शानदार साइट्स मौजूद हैं। यहां आकर आप 18 मीटर से लेकर 20 मीटर तक अंडर-वॉटर डाइविंग का रोमांचक आनंद ले सकते हैं और इस दौरान साफ पानी में समद्री वनस्पतियों और जीवों को देख सकते हैं।
गोवाभारत में वॉटर स्पोर्ट्स का नाम आते ही सबसे पहले हमारे जुबां पर गोवा का नाम आता है। गोवा में वॉटर स्पोर्ट्स अब पहले से काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं। यहां पर आप स्कूबा डाइविंग, जेट स्की, स्पोर्ट्स पैरासेलिंग, स्पोर्ट रिंगो राइड, स्पोर्ट वाटर स्की, स्पीड बोटिंग और स्पोर्ट बनाना राइड का मजा ले सकते हैं। वाटर स्पोर्ट्स के लिए यह जगह काफी दिलचस्प है।
ऋषिकेशउत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश अध्यात्म के साथ-साथ वॉटर स्पोर्ट्स लिए भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और यहां आप कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। अगर आप वाइट वॉटर राफ्टिंग का आंनद उठाना चाहते हैं तो यहां से कुछ ही दूर स्थित कोडियाला गांव की सैर कर सकते हैं। यहां की राफ्टिंग को काफी रोमांचक माना जाता है। इसके अलावा ऋषिकेश में आप बॉडी सर्फिंग से लेकर क्लिफ जंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
भीमताल आपने जमीन पर तो जोरबिंग के बारे में सुना ही होगा लेकिन क्या पानी पर ऐसा करने के बारे में सोचा है। अगर आप ऐसा कुछ करने के बारे में सोच रहे हैं तो भीमताल झील इसके लिए सबसे बेहतर है। ये नैनीताल के नज़दीक स्थित है। इसके लिए किसी तरह के प्रशिक्षण की भी जरूरत नहीं है। इसके अलावा यहां और भी कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स जैसे कायाकिंग, बोटिंग आदि कर सकते हैं। पहाड़ों के बीच स्थित होने के कारण ये जगह देश में गर्मी की मार से बचने के लिए उत्तम है।
केरलकेरल दुनियाभर में अपनी संस्कृति, बदलते मौसम और प्रकृति के अद्भुत नजारों के लिए जाना जाता है। यहां पर आप प्रकृति के मनोरम दृश्य के साथ वॉटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं। वॉटर स्पोर्ट्स के लिए केरल बहुत ही सही जगह है और यह खासतौर पर बैकवॉटर, झीलों और नदियों के लिए मशहूर है। केरल में स्थित अल्लेप्पी, कन्नूर और कोवलम जैसी खूबसूरत जगहों पर आप बोटिंग, पैरासेलिंग, कायाकिंग, विंड सर्फिंग और वॉटर स्कीइंग जैसे मजेदार वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
लद्दाखलेह लद्दाख का नाम सुनते ही हमारे दिल में एक अनछुई खूबसूरती की तस्वीर उतर आती है। गर्मियों के दिनों में यह पर्यटकों के बेहद पसंदीदा पर्यटन स्थल है। यहां पर आपको रीवर राफ्टिंग जैसा अनुभव दुनिया में कहीं भी नहीं मिलेगा। साथ ही आप प्रकृति के मनोरम दृश्या का भी आनंद ले सकते हैं। सर्दियों में यहां का तापमान कई डिग्री नीचे होता है और यहां पहुंचना बेहद मुश्किल होता है। अब यह जगह दिसंबर जनवरी की सर्दी में भी एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिहाज से भी काफी माकूल बन रही है। यहां पर आप आइस क्लाइम्बिंग जैसे कई शानदार एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं।