लेना चाहते हैं मालदीव घूमने का पूरा मजा, जरूर करें ये ऑफबीट चीजें

जब भी किसी रोमांटिक जगह की बात आती है, तो मालदीव का नाम जरूर लिया जाता हैं जहां कई सेलेब्रिटी भी जाना पसंद करते हैं। अगर आप सोचते हैं कि मालदीव सिर्फ और सिर्फ एक हनीमून डेस्टिनेशन है या वहां जाकर सिर्फ वॉटर एक्टिविटीज की जाती हैं, तो आप गलत हैं। मालदीव में एडवेंचर, रोमांस और स्पोर्ट्स ऐसा सब कुछ है, जो एक ट्रैवलर या कपल को बहुत आकर्षित करता हैं। लाखों पर्यटक हर साल यहां पहुचते हैं और घूमने का आनंद लेते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप मालदीव में ऑफबीट चीजें करते हुए घूमने का आनंद ले सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

अंडरवॉटर डाइनिंग

पानी के भीतर के रोमांच की बात करें तो मालदीव दुनिया के एकमात्र ऐसे स्थानों में से एक है जहां आप कई स्थानों पर पानी के भीतर भोजन कर सकते हैं। आपको बता दें कि कॉनराड मालदीव्स रंगाली आईलैंड होटल में इथा अंडरसी रेस्तरां दुनिया का पहला ऑल-ग्लास अंडरवाटर रेस्तरां था। समुद्र के अंदर मिरर ग्लास सीलिंग से मरीन लाइफ देखते हुए अपने फेवरेट सी-फूड का आनंद लेना कितना शानदार अनुभव होगा। मालदीव में ऐसे कई रेस्तरां आपको मिलेंगे, जहां आप अंडरवॉटर डाइनिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

लोकल आईलैंड को करें एक्सप्लोर

आप जब भी मालदीव गए होंगे, जरूर वहां की सिर्फ फेमस जगहों को ही एक्सप्लोर किया होगा। खैर, वक्त इतना किसी के पास नहीं होता, इसलिए हर कोई लोकप्रिय जगहों को ही घूमकर वापस लौट आता है। लेकिन इन प्रचलित जगहों के अलावा भी कुछ ऑफबीट प्लेसेस भी होती हैं, जहां जाकर यकीनन आपको एक अलग ही एहसास होगा। यहां कई ऐसे ऑफबीट द्वीप हैं, जो अपने स्थानीय खाने, संस्कृति और इतिहास के लिए जाने जाते हैं।

स्कूबा स्पा

अगर आपको एकदम शानदार लग्जरी एक्सपीरियंस लेना हो, तो फिर आपको मालदीव्स में स्कूबास्पा जरूर ट्राई करना चाहिए। दरअसल, आप एक फ्लोटिंग रिजॉर्ट में होते हैं, जहां आपको अंडरवॉटर स्कूबा डाइविंग और ऑनबोर्ड स्पा का अविस्मरणीय अनुभव मिलता है। यह एक यूनीक कॉन्सेप्ट है, जहां आप एक याच में जिम, जकूजी, डेक होस्टिंग सनसेट कॉकटेल्स, स्टार गेजिंग आउटडोर डिनर और ओपन-एयर सिनेमा का अद्भुत अनुभव ले सकते हैं। अब बार-बार मालदीव जाना तो होगा नहीं, इसलिए क्यों न इस बार यह एक्सपेंसिव एक्सपीरियंस भी लिया जाए?

खाने की वैरायटी टेस्ट करें

इतनी दूर अगर किसी देश से मालदीव छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो हमारे हिसाब से आपको यहां खाने की वैरायटी चखनी चाहिए। यहां कई अलग-अलग टेस्टी डिशेस देखने को मिलेंगी, जरूरी नहीं आप सभी चखें, लेकिन हां कोशिश करें कि जो बेस्ट लगे उन्हें तो टेस्ट करके लौटें। क्योंकि अपने देश लौटकर सबको बताना भी तो है कि मालदीव में रहकर आपने क्या-क्या खाया।

पानी के अंदर फ्लाइट का मजा लें

मालदीव के यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व को एक्सप्लोर करने के लिए आप पर्सनल सबमरीन में पानी के नीचे उड़ने का खूबसूरत अनुभव ले सकते हैं। दुनिया की पहली डीप फ्लाइट सुपर फाल्कन 3एस, जो एक 3-पर्सन सबमरीन है, उसमें बैठकर आप समुद्री जीवन को करीब से देख सकते हैं। इस खास और अपने तरह के अनोखे अनुभव का मजा आप माले से कुछ 30 मिनट दूरी पर स्थित एक खूबसूरत आइलैंड Landaa Giraavaru के लग्जरी रिजॉर्ट फोर सीजन में ले सकते हैं।

तैरते हुए खाना

आपने कई बार सिलेब्रिटी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर या कपल्स को हनीमून मनाते हुए एक चीज़ बड़ी कॉमन देखी होगी। हम बात कर रहे हैं फ्लोटिंग खाने की, एक बड़ी ट्रे में कई फ्रूट्स, ड्रिंक्स और कुछ लोकल टेस्टी डिश होती है। जिसे रिजॉर्ट वाले उस ट्रे को लेकर आपके पूल तक पहुंचाते हैं। आप भी कुछ अमीरी वाला फील लेने के लिए ऐसा कर सकते हैं।